विधायक रवींद्र नाथ ने भाजपा छोड़ने की अफवाहों को बताया गलत

भदोही जिले के भाजपा विधायक रविंद्र नाथ त्रिपाठी के इस्तीफे का पत्र मंगलवार की देर रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिससे राजनीतिक गलियारे में हलचल मच गई। पत्र वायरल होने की जानकारी पाकर बुधवार को विधायक ने इसका खंडन किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के लिए उनके खून का एक-एक कतरा समर्पित है। उनके लैटरपैड का दुरूपयोग किया गया है। उन्होंने जांच के लिए कोतवाली में तहरीर  दी।

सूबे के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य सहित आधा दर्जन विधायकों के इस्तीफा देने से मंगलवार को पूरे दिन प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ी रही और देर रात रविंद्रनाथ त्रिपाठी के लेटरपैड से इस्तीफे का पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिससे जिले की राजनीतिक गलियारें में सरगर्मी बढ़ गई।

मामला तूल पकड़ने लगा तो विधायक ने पटेल नगर स्थित दिव्या लॉन में पत्रकारों से रूबरू होकर वायरल पत्र का खंडन किया। उन्होंने ने कहा कि किसी ने उनके लेटरपैउ का गलत इस्तेमाल किया। कहा कि वह भाजपा के आम कार्यकर्ता हैं। 1992 से दरी बिछाने का काम करते हैं और आगे भी करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here