विधायक रेणु जोगी मेदांता में भर्ती:पूर्व CM अजीत जोगी की पत्नी को पेट में ट्यूमर की शिकायत, आज ही हो सकता है ऑपरेशन

छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पत्नी और कोटा से JCC(J) ‌‌विधायक रेणु जोगी को पेट में ट्यूमर की शिकायत है। उन्हें इलाज के लिए बुधवार को ही गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रेणु जोगी का इलाज मेदांता के जाने-माने विशेषज्ञ डॉक्टर आदर्श चौधरी और उनकी टीम करेगी। बताया जा रहा है कि आज ही मेडिकल टेस्ट के बाद उनका ऑपरेशन किया जा सकता है। रेणु जोगी के अस्वस्थ होने की खबर के बाद सीएम भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की थी।

मेंदाता रवाना होने से पहले रेणु का रायपुर के ही निजी अस्पताल में हेल्थ चेकअप किया गया था। इसके बाद उनके पेट में ट्यूमर होने की जानकारी सामने आई थी। डॉक्टरों ने उन्हें रायपुर के बजाय मेदांता अस्पताल में उपचार कराने की सलाह दी थी। इसके बाद अमित जोगी ने मेदांता के डॉक्टरों से चर्चा की और बुधवार को ही वे अपनी मां को लेकर मेदांता रवाना हो गए थे। अमित ने अपनी मां रेणु के साथ फ्लाइट की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी।

अमित की अपील- मां के जल्द स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना करें

अमित ने 18 अप्रैल को ही सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी और लोगों से अपील की थी कि उनके उनके शीघ्र स्वास्थ्य-लाभ के लिए प्रार्थना करें। इसके अलावा उन्होंने बताया था कि सीएम भूपेश बघेल और मंत्री टीएस सिंहदेव ने रेणु जोगी के जल्द स्वस्थ होने के लिए शुभकामनाएं दी हैं। इसके लिए अमित ने सीएम और स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव का आभार व्यक्त किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here