मोदी भगवान के प्रतिनिधि, जब तक चाहेंगे पीएम रहेंगे: मंत्री गुलाब देवी

योगी आदित्‍यनाथ सरकार में माध्‍यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि वह जब तक चाहें यहां तक कि पूरे जीवन प्रधानमंत्री बने रह सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री के भगवान का अवतार की तरह हैं। उनका जो शब्द निकलता है। पूरा हिंदुस्तान उस चीज को मानता है।

गुलाब देवी बुधवार को संभल जिले के चंदौसी विधानसभा क्षेत्र में मेला श्रीगणेश चौथ के संस्थापक डॉ. गिरिराज किशोर की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंची थी। उन्‍होंने वहां पत्रकारों बातचीत के दौरान ये बातें कहीं। उन्‍होंने कहा, ‘माननीय मोदी जी एक अवतार के रूप में हैं। ये असाधारण प्रतिभा हैं। उनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता है। अगर वह चाहे तो जब तक उनका जीवन है, तब तक वह प्रधानमंत्री रहेंगे। ये अटकलबाजियों से वह प्रधानमंत्री पद से हटने वाले नहीं हैं। न कोई दूसरा व्यक्ति आने वाला है।

अटकलबाजियों से थोड़े कुछ होता है। वो ऐसे असाधारण व्यक्तित्व हैं…मैं तो कहती हूं कि वह अवतार हैं। भगवान ने उनको अपने प्रतिनिधि के रूप में उनको यहां भेजा है। वह जब जो चाहते हैं वह वैसा करा देते हैं। समझे…तो यह सब क्या है। वह चाहते हैं घंटा बजवा देते हैं, वह चाहते हैं मजीरा बजवा देते हैं। कुछ भी करवा देते हैं। ये देखिए उनकी जो प्रतिभा है, उनका जो शब्द निकलता है। पूरा हिंदुस्तान उस चीज को मानता है। इससे बड़ी मान्यता क्या होगी।’

दरअसल, चंदौसी के कार्यक्रम से निकलते समय पत्रकारों ने उनसे पूछा था कि कई नेता देश में अल्पसंख्यक प्रधानमंत्री बनाने की वकालत कर रहे हैं। इसी सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने कहा कि यह प्रजातंत्र है। यहां कोई भी बयानबाजी कर सकता है, कोई प्रतिबंध नहीं है। इसको हम ज्यादा महत्व नहीं देते और प्रधानमंत्री मोदी जी एक अवतार के रूप में हैं। वह असाधारण प्रतिभा के हैं। इनका मुकाबला कोई नहीं कर सकता। अगर वो चाहें तो जब तक उनका जीवन है तब तक वो प्रधानमंत्री रहेंगे।

चौथी बार विधायक बनी हैं गुलाब देवी
गुलाब देवी संभल की चंदौसी विधानसभा से 2022 में चौथी बार विधानसभा में पहुंची हैं। वह योगी आदित्‍यनाथ सरकार के पिछले कार्यकाल में राज्‍यमंत्री थीं। योगी सरकार 2.0 में उन्‍हें माध्यमिक शिक्षा मंत्री का कार्यभार मिला है। पेशे से शिक्षक रहीं गुलाब देवी 1991 में भाजपा से जुड़ी थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here