गोवा में बोले मोदी: आपके बीच आकर नई ऊर्जी से भर जाता हूं

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा के मापुसा में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रमोद सावंत के युवा नेतृत्व में गोवा के गोल्डन भविष्य के लिए विकास की ये यात्रा ऐसे ही जारी रहेगी। 14 फरवरी को गोवा में एक बार फिर एक-एक मतदाता कमल खिलाने के लिए भारी मात्रा में मतदान करने वाला है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गोवा की इस धरती से अचानक मेरे मुंह से ‘कांग्रेस-मुक्त भारत’ जैसे शब्द निकल गए थे। आज ये नारा देश के कई नागरिकों के संकल्प बन गए हैं। हमारे लिए, गोवा का मतलब शासन, अवसर और आकांक्षाएं हैं।

पीएम मोदी ने कहा, ‘जो काम बीजेपी आज कर रही है उसकी जरूरत दशकों पहले से थी। गोवा के लोग लंबे अर्से से इंतजार कर रहे थे। क्या किसी केंद्र सरकार ने गोवा के महत्व को समझा। गोवा में कैसे टूरिज्म बढ़ सकता था। लेकिन उनको याद तब आती थी जब उनको सैर सपाटे करने होते थे।’

पीएम ने अपने संबोधन में कहा कि गोवा में आकर मैं एक नई ऊर्जा से भर जाता हूं। यहां की हवाओं की बात ही कुछ ऐसी है। गोवा इतने बुलंद स्वर में ‘विकास और बीजेपी’ की बात कर रहा है, कि उसकी आवाज दूर-दूर तक जा रही है।

उन्होंने आगे कहा, ‘गोवा की अपनी एक खास संस्कृति और पहचान है और गोवा सबको साथ लेकर भी चलता है। जिनको गोवा की इस संस्कृति की परवाह नहीं है, उन्होंने गोवा को अपने भ्रष्टाचार का लूटतंत्र बनाकर रखा था। लेकिन भाजपा ने गोवा के लिए स्वयंपूर्ण गोवा का मंत्र दिया।’ मोदी आगे कहते हैं, ‘आजादी के बाद जो राजनीतिक दल दशकों तक सत्ता में रहे, उन्होंने लोगों को इस बात पर बांटा कि कुछ को ये मिलेगा, कुछ को नहीं। मूलभूत सुविधाओं को लेकर भी उनका यही रवैया रहा। योजनाओं का लाभ 100% लोगों तक पहुंचाना, उनकी ऐसी ही बांटने वाली नीतियों का जवाब है।’ पीएम का कार्यक्रम नीचे लाइव भी देखा जा सकता है।

बता दें कि जनसभा को संबोधन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार शाम मापुसा के देव बोधेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना की। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here