‘मोदी असली चेहरा, बाकी फटे मास्क’, शिवसेना ने की पीएम मोदी की तारीफ, शाह पर हमलावर

शिवसेना के मुखपत्र सामना ने एक बर फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। सामना में छपे लेख में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा का असली चेहरा बताया गया है। इसमें कहा गया है कि मोदी ने पिछले कुछ दिनों में काफी बड़े फैसले लिए हैं और वे 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अच्छी तैयारी कर रहे हैं।

हालांकि लेख में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर निशाना साधा गया है। इसमें बंगाल चुनाव में भाजपा की हार के लिए शाह को ही जिम्मेदार ठहराया गया है। यही नहीं, 25 साल पुराने सहयोगी शिवसेना से दूरी के लिए भी अमित शाह को जिम्मेदार ठहराया गया है।

सामना में आगे लिखा गया कि पीएम मोदी के अलावा भाजपा में कोई भी दमदार नेता नहीं है। मोदी के बिना भाजपा के कई बड़े चेहरे नगर पालिका का चुनाव तक नहीं जीत सकते हैं। भाजपा ने जब से जेपी नड्डा को पार्टी अध्यक्ष बनाया है, पार्टी में बदलाव का दौर लगातार जारी है।

लेख में कहा गया कि मोदी और नड्डा सही निर्णय लेकर 2024 लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। दोनों ने तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों को बदला है। गुजरात में भाजपा ने जड़ जमा चुके पुराने पेड़ों को उखाड़कर नए बीज बो दिए हैं। मोदी और नड्डा मध्यप्रदेश, हरियाणा और हिमाचल के मुख्यमंत्रियों पर भी नजर जमाए हैं।

भाजपा हार को संभालने की कोशिश कर रही
लेख में कहा गया कि पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल और महाराष्ट्र की हार को भाजपा संभालने की कोशिश कर रही है। लेख में शाह पर हमला करते हुए कहा गया कि कुछ दिनों पहले तक एक अभियान चलाया जा रहा था कि अमित शाह किसी भी चुनाव को जीता सकते हैं, लेकिन उनके कार्यकाल में भाजपा ने शिवसेना जैसा 25 साल पुराना साथी खो दिया और पार्टी को महाराष्ट्र में विपक्ष में बैठना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here