मोगा: सगाई के एक साल बाद फौजी मंगेतर बोला-नहीं करूंगा शादी, आहत युवती ने सल्फास खाकर दे दी जान

मोगा के भल्लुर गांव की रहने वाली एक युवती ने मंगेतर के शादी करने से मना करने पर सल्फास की गोली खाकर खुदकुशी कर ली। मृतका परमजीत कौर का मंगेतर जसप्रीत सिंह फौज में है और असम में तैनात है। दोनों की एक साल पहले सगाई हुई थी। परमजीत कौर ने सल्फास खाते हुए अपना वीडियो भी बनाया।

परमजीत कौर के नानी ने बताया कि परमजीत बचपन से उनके पास रह रही थी। 12वीं करने के बाद परमजीत ने कपड़े सिलने का काम सीखा। इसके बाद वह घर पर ही कपड़े सिलने का काम करती थी। एक साल पहले जिला बठिंडा के शेखपुरा गांव के रहने वाला जसप्रीत सिंह के साथ परमजीत कौर की मंगनी हुई थी। जसप्रीत सिंह फौज में है और असम में तैनात है। 

13 जून को शादी से कर दिया था मना
मंगनी के बाद दोनों फोन पर बातें करते थे और जसप्रीत छुट्टी पर आने के बाद उससे मिलने घर आया करता था। करीब दो महीने पहले जसप्रीत सिंह छुट्टी पर आया था तो परमजीत कौर से मिलकर अगली छुट्टी में शादी करने की बात की थी। 4-5 दिन पहले जसप्रीत सिंह छुट्टी में घर आया। परमजीत ने उससे शादी की बात की। 13 जून को जसप्रीत ने परमजीत को शादी से मना कर दिया। जसप्रीत ने कहा कि वह किसी अन्य युवती से प्रेम करता है, जिसके चलते वह उससे शादी नहीं कर सकता। 

इससे दुखी होकर परमजीत ने 13 जून की रात को करीब तीन बजे सल्फास की गोली निगल ली, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार की मांग है कि जब तक जसप्रीत सिंह को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे परमजीत का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। 

मोगा समालसर के एसएचओ ने बताया कि परमजीत कौर के परिवार के बयान के आधार पर जसप्रीत सिंह पर धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here