मोहाली: वीडियो लीक मामले में 2 दिन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी ने घोषित की छुट्टी

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की छात्राओं के कथित MMS लीक होने का मामला अब काफी बड़ा बन चुका है। छात्राओं का आरोप है एक छात्रा ने उनके नहाने का वीडियो बनाया और पॉर्न साइट पर अपलोड कर दिया। इसको लेकर यूनिवर्सिटी की छात्राओं का भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने इन दावों पर कहा है कि किसी अन्य छात्रा का कोई वीडियो नहीं बना है। अब इस मामले में हॉस्टल की ही वार्डन और आरोपी छात्रा का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो आरोपी छात्रा को फटकार रही है।

हॉस्टल की वार्डन कह रही है कि “अब हम इसका वीडियो और पोस्टर बनाएंगे। बेशर्म कहीं की। किसने बोला तेरे को तर्कों वीडियो बनाने के लिए? माफीनामा लिख आज ही और अब बोर्ड बनेगा और तेरे को आज ही सस्पेंड करेंगे। कितना घिनौना काम कर रही है तू। इनकी क्या इज्जत नहीं है किसी की? फिर क्यों करती है किसके कहने पर करती है? तेरा बहुत बुरा हाल कर देंगे बाहर।”

इसके बाद लड़की अपने बचाव में कुछ भुनभुना रही है, लेकिन पूरा सच नहीं बता रही है। इसपर वार्डन फटकारते हुए कहती है, “बता किसने बोल तेरे को बनाने के लिए? जब वो तेरा यार नहीं तो किसके कहने पर इन लड़कियों की इज्जत उछाल रही है। सच बता दें कौन है वो शिमला वाला लड़का और तू उसे कैसे जानती है?”

इसके बावजूद लड़की की तरफ से कोई बड़ा खुलासा सामने नहीं आया है। लड़की ने केवल शिमला के रहने वाले एक लड़के का जिक्र किया और उसकी फोटो दिखाई जिसके कहने पर वो इस घिनौनी हरकत को अंजाम दे रही थी। यही नहीं शक के दायरे में आने के बाद आरोपी लड़की ने अश्लील फोटो और वीडियो डिलीट कर दिए।

बता दें कि इस छात्रा पर आरोप है कि उसने हॉस्टल में नहाते हुए लड़कियों का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर इसे वायरल कर दिया। हॉस्टल की छात्राओं का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद कुछ लड़कियों ने आत्महत्या के प्रयास किये हैं। हालांकि, पुलिस ने इन दावों का खंडन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here