विश्व कप से पहले कोर्ट में पेश हुए मोहम्मद शमी, पत्नी प्रताड़ना मामले में मिली जमानत

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शामी को पत्नी प्रताड़ना मामले में मंगलवार को जमानत मिल गई। अलीपुर कोर्ट ने मोहम्मद शमी को सशरीर पेश होने का आदेश दिया था। भारतीय क्रिकेटर ने मंगलवार को कोर्ट में पेश होकर जमानत के लिए अर्जी दी। कोर्ट ने उनकी अर्जी मंजूर कर ली।

वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेटर मंगलवार को कोर्ट में पेश हुए। शमी के भाई मोहम्मद हासिम भी साथ में थे। दोनों ने जमानत के लिए अर्जी दी। न्यायाधीश ने याचिका मंजूर कर ली और दोनों को जमानत दे दी। शमी के वकील सलीम रहमान ने कहा, ‘शमी और उनके भाई हासिम अदालत में पेश हुए। उन्होंने जमानत के लिए आवेदन किया। अदालत ने वह आवेदन मंजूर कर लिया है। कोर्ट में सलीम के अलावा वकील नजमुल आलम सरकार मौजूद थे।

उल्लेखनीय है कि 8 मार्च, 2018 को हसीन ने शमी और उनके भाई पर के खिलाफ प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए जादवपुर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई थी। 29 अगस्त 2019 को अलीपुर की एसीजेएम कोर्ट ने शमी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। उस वर्ष 9 सितंबर को, अलीपुर जिला सत्र न्यायालय ने आदेश को निलंबित कर दिया। यह मामला करीब चार साल से वहां लंबित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here