मनी लांड्रिंग मामला: ईडी ने रांची में छह जगह छापेमारी की, बिहार भी पहुंची घोटाले की आंच

निलंबित आइएएस पूजा सिंघल के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले में जांच कर रही ईडी की टीम ने आज झारखंड की राजधानी रांची में छह जगह छापेमारी की है। इतना ही नहीं अब इस घोटाले की आंच बिहार भी पहुंच गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक ईडी ने बिहार के मुजफ्फरपुर में भी छापेमारी की है। ताजा जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय ने रांची स्थित बिल्डर अनिल झा और विशाल चौधरी के परिसरों मे छापेमारी की है जो कि शीर्ष नौकरशाहों के करीबी संबंधी हैं। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम की आपराधिक धाराओं के तहत की जा रही है। 44 वर्षीय सिंघल को ईडी ने इस महीने की शुरुआत में झारखंड के खूंटी जिले में मनरेगा फंड के कथित गबन और अन्य वित्तीय अनियमितताओं से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच में गिरफ्तार किया था।

सोमवार को साहेबगंज के जिला खनन अधिकारी से हुई थी पूछताछ
बता दें कि इससे पहले बीते सोमवार को ईडी की टीम ने साहेबगंज के जिला खनन अधिकारी विभूति कुमार से रांची स्थित अपने अंचल कार्यालय में पूछताछ की थी। ईडी की टीम ने विभूति कुमार को कई बार समन भेजा था लेकिन ईडी के समन को वे नकारते रहे और मीडिया में यह बयान दे रहे थे कि उनसे किसी भी तरह की पूछताछ होने संबंधित कोई समन नहीं आया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here