मनी लॉड्रिंग: सत्येंद्र जैन से लगातार मिल रहीं धमकियां- सुकेश

ठगी और मनी लॉड्रिंग के मामले में मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील के जरिए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को दी शिकायत पर सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। पत्र में उसने जेल में बंद मंत्री सतेंद्र जैन, मंत्री कैलाश गहलौत, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को करोड़ों रुपये देने का आरोप लगाया था। 

इससे पूर्व उसने सतेंद्र जैन और तिहाड़ जेल के पूर्व महानिदेशक संदीप गोयल पर धमकाने और जेल में सुरक्षित रहने के लिए करोड़ों रुपये प्रोटेक्शन मनी के तौर पर देने का आरोप भी लगाया था। अपने वकील ए के सिंह के जरिए उपराज्यपाल को लिखे पत्र में सुकेश ने उसकी ओर से दी गई शिकायत की तत्काल सीबीआई जांच की अनुमति देने का आग्रह किया है। 

उसने लिखा है कि शिकायत के बाद उस पर दबाव बढ़ गया है और कभी भी उसके खिलाफ कोई अप्रिय घटना हो सकती है। उसने पत्र में लिखा है कि मैने खबर पढ़ी है, जिसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है कि बीजेपी मुझे चुनाव के समय आगे कर रही है और मैं देश का सबसे बड़ा ठग हूं। जो गुमराह करने के साथ मुद्दे से भटका रहा हूं। 

2016 में मैंने व्यक्तिगत रूप से सत्येंद्र जैन और कैलाश गहलोत को असोला फार्म पर पार्टी के लिए 50 करोड़ रुपये दिए थे। मुझे राज्य सभा भेजने का प्रलोभन दिया गया था। उसके बाद अरविंद केजरीवाल और सतेंद्र जैन से उसकी हयात होटल में मुलाकात हुई थी। 

जहां दक्षिण राज्यों में जनाधार बढ़ाने के लिए कम से कम 20 से 30 लोगों को लाने पर जोर दिया गया था। 2017 में चुनाव चिन्ह मामले में उसे गिरफ्तार किया गया। उस दौरान सतेंद्र जैन जेल में मिलने आए थे। वह जानना चाहते थे कि उसने जांच एजेंसी को 50 करोड़ के योगदान के बारे में किसी भी तथ्य का खुलासा तो नहीं किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here