मुरादाबाद: गला रेतकर किसान को मार डाला, शव गन्ने के खेत में फेंका

बिलारी कोतवाली के रुस्तमपुर खास गांव से 14 दिन से लापता किसान रामवीर सिंह (52) का शव गन्ने के खेत में बरामद किया गया। एसपी देहात और सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण कर ग्रामीणों से जानकारी जुटाई। रामवीर सिंह 12 फरवरी की शाम चार बजे घर से साइकिल लेकर खेत पर गया था। इसके बाद नहीं लौटा।

13 फरवरी को किसान के बेटे विपिन ने कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराई। परिजन लगातार रिश्तेदारों और परिचितों के मिलकर खोजबीन कर रहे थे। सोमवार को कनौबी गांव निवासी किसान चंद्रभान के खेत में ग्रामीण गन्ने की छिलाई करने गए थे। इस बीच खेत के अंदर से तेज बदबू आने लगी।

किसान और ग्रामीणों ने जब अंदर जाकर देखा वहां शव पड़ा हुआ था। चंद्रभान ने गांव के चौकीदार नरोत्तम को इसके बारे में बताया। कोतवाली प्रभारी आरपी सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव सड़ी गली हालत में था। चेहरे का कुछ हिस्सा जंगली जानवरों ने खा लिया था।

इसलिए कुछ देर तक पहचान नहीं हो पाई। बाद में पुलिस अधीक्षक देहात संदीप कुमार मीना और बिलारी सर्किल के सीओ राजेश कुमार भी मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड को भी बुलाया गया। शव होने की जानकारी पर कनौबी के अलावा पहाड़पुर, अबूपुरा, सिहारी लद्दा, खंडुआ, भूड़मरेशी आदि कई गांवों के लोग मौके पर पहुंच गए।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस की सूचना पर रुस्तमपुर खास के प्रधान ओमप्रकाश सिंह के साथ रामवीर के दोनों बेटे विपिन और प्रद्युम्न तथा अन्य ग्रामीण कोतवाली पहुंचे। उन्होंने शव के पास मिले सामान, मोबाइल, आधार कार्ड और कपड़े देखकर पहचान की। 

परिजनों ने बताया कि राजवीर की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या का मामला सामने आ रहा है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here