देश में 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार से ज्यादा केस

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,213 नए मामले सामने आए और 7,624 मरीज ठीक हुए. इसके बाद देश में एक्टिव केसों की संख्या 58,215 हो गई है. जबकि पॉजिटिविटी रेट 2.35 फीसदी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 11 मौतें हुई हैं. आज आए मामले कल की तुलना में 38.4 फीसदी अधिक हैं. पिछले 24 घंटे में कुल 15,21,942 लोगों को टीका लगा है. इसके बाद अब तक कुल 1,95,67,37,014 लोगों के टीकाकरण का काम पूरा हो चुका है. 

इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा मरीज 
शीर्ष पांच राज्य जिनमें सबसे ज्यादा मामले सामने आए उनमें, महाराष्ट्र 4,024 मामले, इसके बाद केरल में 3,488 मामले, दिल्ली में 1,375 मामले, कर्नाटक में 648 मामले और हरियाणा में 596 मामले सामने आए हैं. इन पांच राज्यों से 82.96 फीसदी नए मामले सामने आए हैं. नए मामलों में 32.95 फीसदी अकेले महाराष्ट्र से है.

भारत में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,24,803 हो गई है. रिकवरी रेट अब 98.65 फीसदी है. देश में अब तक कुल 4,26,74,712 मरीज कोरोना से ठीक हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में कुल 5,19,419 सैंपल की जांच की गई.

क्या रहा पिछले दिनों का हाल
एक दिन पहले देश में कोरोना के 8822 नए मामले सामने आए. ये केस मंगलवार को मिले मामलों से 33.8 फीसदी ज्यादा थे. एक दिन में 15 लोगों की मौत दर्ज की गई है. बता दें कि पिछले 3 दिनों तक लगातार रोजाना 8 हजार से ज्यादा केस आए थे, हालांकि मंगलवार को नए संक्रमितों की संख्या में भारी कमी देखी गई थी और कुल 6594 नए मरीज दर्ज किए गए थे. इससे पहले सोमवार को 8,084 नए मरीज मिले थे. उससे पहले 10 जून को 8,328 नए मामले और 11 जून को 8,582 केस आए थे.

दिल्ली में भी बढ़ रहे मामले
दिल्ली में कल कोरोना के 1 हजार से ज्यादा केस दर्ज किए गए. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को कोरोना के 1375 केस मिले. जो एक दिन पहले आए मामलों से 257 ज्यादा थे. मंगलवार को 1118 कोरोना केस दर्ज किए गए थे. नए मामले सामने आने के बाद अब दिल्ली में अब एक्टिव केस की संख्या 3643 हो गई है.

दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट भी तेजी से बढ़ रहा है. एक दिन पहले मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट 6.50 फीसदी था, जो बुधवार को बढ़कर 7.01 फीसदी हो गया. पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 909 लोग रिकवर हुए. बुधवार को दिल्ली में 19,622 कोरोना टेस्ट किए गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here