देश में 24 घंटे में कोरोना से 200 से ज्यादा मौतें, 7350 नए केस

नई दिल्ली: Coronavirus India Updates: भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों में कमी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 के 7,350 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह रविवार की तुलना में 5.5 फीसदी कम है. देश में अब तक 3,46,97,860 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. वहीं, बीते 24 घंटे में वायरस की वजह से 202 मरीजों की जान गई है. भारत में कुल 4,75,636 लोग वायरस के चलते जान गंवा चुके हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओेर से सोमवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 7,973 मरीज कोरोना वायरस से ठीक हुए हैं. अब तक कुल 3,41,30,768 लोग कोविड-19 से जंग जीतकर संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. देश में रिकवरी रेट (संक्रमण मुक्त होने की दर) अभी 98.37% है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे ज्यादा है.

एक्टिव मामलों की बात करें तो देश में अभी 91,456 सक्रिय मरीज हैं. यह आंकड़ा पिछले 561 दिनों में सबसे कम है. प्रतिशत के आधार पर एक्टिव केस, कुल मामलों का 0.26 प्रतिशत रह गए हैं.

दैनिक संक्रमण दर 0.86 प्रतिशत रह गई है, जो पिछले 70 दिनों से 2 प्रतिशत के नीचे है. वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर 0.69 प्रतिशत पर है. यह पिछले 29 दिनों से एक प्रतिशत के नीचे है. 

देश में पैर पसार रहा ओमिक्रॉन, अब तक 38 केस आए
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भारत में भी बढ़ रहे हैं. रविवार को 5 नए संक्रमित मिलने से देश में अब ओमिक्रॉन के कुल 38 मामले सामने आ चुके हैं. केरल में ओमिक्रॉन का पहला केस कल मिला.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here