अब तक टीके की 24 करोड़ से अधिक खुराकें दी गईं: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि देश में अब तक कोविड-19 रोधी टीके की 24 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। मंत्रालय की ओर से कहा गया कि बुधवार को 18-44 आयु वर्ग के 19 लाख 24 हजार 924 लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक और 86,450 लोगों को दूसरी खुराक दी गई। अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 आयु वर्ग के तीन करोड़ 38 लाख आठ हजार 845 लोगों को टीके की पहली खुराक और चार लाख पांच हजार 114 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है। मंत्रालय ने कहा कि बिहार, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 18-44 आयु वर्ग के 10-10 लाख से अधिक लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here