देश में 24 घंटों में कोरोना के 3 लाख 60 हजार से ज्यादा मामले, पहली बार एक दिन में तीन हजार से ज्यादा मौतें

देश में कोरोना के मामले (Corona Cases in India) दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 3 लाख 60 हजार 960 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 1,79,97, 267 हो गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 3293 लोगों की मौत हो गई है जबकि 2, 61,162 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं, इसी के साथ अब कुल एक्टिव केस की संख्या 29,78,709 हो गई है जबकि मौतों का आंकड़ा 2,01, 187 है. वहीं संक्रमण से ठीक हो चुके लोगों की संख्या 1,48,17,371 है.

वहीं बात करें टीकाकरण की तो अब तक 14,78,27,367 लोगों कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं देश में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 18 साल से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण अभियान एक मई से शुरू होगा. इसके लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल से शुरू हो रहा है. इस नई व्यवस्था को लेकर केंद्र सरकार ने नई पॉलिसी बनाई है. लेकिन इस पॉलिसी के बीच सबसे बड़ा संकट राज्यों के सामने है, जिन पर 18-44 वर्ष आयु समूह के लोगों को वैक्सीनेट करने की जिम्मेदारी डाल दी गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here