देश में फिर मिले 50 हजार से ज्यादा नए मरीज, 58 हजार हुए ठीक, रिकवरी रेट- 96.75%

नई दिल्ली: दो दिन की राहत के बाद एक बार फिर कोरोना के नए मरीजों की संख्या ने पचाल हजार का आंकड़ा पार कर लिया. स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 50,040 नए कोरोना केस आए और 1258 लोगों की जान चली गयी. वहीं देश में रिकरवी रेट बढ़कर 96.75% पर पहुंच गया. देश में अभी 5,86,403 एक्टिव मरीज हैं, जिनका अस्पतालों में या घरों में इलाज चल रहा है.

बता दें कि शनिवार को 48,698 नए कोरोना केस आए और 1183 संक्रमितों की जान चली गई. इससे पहले 21 जून को 42,640 मामले आए थे.बीते दिन 64 लाख 25 हजार टीके लगाए गए. वहीं अबतक 32 करोड़ 17 लाख से ज्यादा लोगों को वैकसीन लगाई जा चुकी है.

कोरोना संक्रमण की ताजा स्थिति-

  • कुल कोरोना केस- तीन करोड़ 2 लाख 33 हजार 183
  • कुल डिस्चार्ज- दो करोड़ 95 लाख 51 हजार 029
  • कुल एक्टिव केस- 5 लाख 68 हजार 403
  • कुल मौत- 3 लाख 95 हजार 751

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here