कुवैत से मुरादाबाद लौटे मां-बेटे कोरोना संक्रमित मिले

मुरादाबाद। मंगलवार को जिले में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए। रामगंगा विहार स्थित परंपरा बिल्डर्स कॉलोनी निवासी 39 वर्षीय महिला व उसके आठ वर्षीय बेटे में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। निजी ट्रनॉट लैब से उनकी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। दो नए लोगों में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग उनके संपर्क में आए लोगों की जांच की तैयारी में जुट गया।

आईडीएसपी के डिस्ट्रिक्ट डाटा मैनेजर अंकित शर्मा ने लैब से जारी हुई जांच रिपोर्ट का हवाला देकर जिले में कोरोना संक्रमण के दो नए मामलों की तस्दीक की। कोरोना संक्रमित पाई गई महिला और उसका बेटा दोनों ही करीब तीन हफ्ते पहले कुवैत से लौटे थे। बुधवार को उनका कुवैत वापस लौटने का कार्यक्रम था। इसी सिलसिले में उन्होंने कोरोना जांच के लिए अपना सैंपल निजी ट्रूनॉट लैब में दिया था। दोनों के सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाए गए। डीडीएम अंकित शर्मा के मुताबिक कोरोना संक्रमित मिले दोनों मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। दोनों में ही फिलहाल कोई लक्षण नहीं होने की बात सामने आई है। ओमीक्रोन संक्रमण के संदेह में उनका सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए दिल्ली भेजने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम बुधवार को इन दोनों कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए लोगों की सैंपलिंग करेगी।

दो की जीनोम सिक्वेंसिंग जांच का इंतजार

पिछले हफ्ते मुरादाबाद जिले में कोरोना संक्रमण के दो केस सामने आए थे। निजी मेडिकल कॉलेज की चिकित्सक के साथ ही दिल्ली के रहने वाले एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। ओमीक्रोन के संदेह में दोनों का सैंपल जांच के लिए आईसीडीसी दिल्ली भेजा गया था। जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here