मदर डेयरी ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की, नये रेट आज से लागू

अमूल दूध के बाद अब मदर डेयरी ने भी दिल्‍ली-एनसीआर के लिए दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा कर दिया है. नई कीमतें 11 जुलाई 2021 यानी रविवार से लागू होंगी. मदर डेयरी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सभी तरह के दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा हुआ है. मदर डेयरी ने आखिरी बार दिसंबर 2019 में  कीमतों में इजाफा किया था.

इसके पहले जुलाई महीने की शुरुआत में अमूल दूध ने भी दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर तक का इजाफा किया है. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्‍क मार्केट‍िंग फेडरेशन (GCMMF) ने 30 जून को इस बारे में जानकारी दी थी.

बढ़ते लागत और ढुलाई की वजह से डेयरी कंपनियों को दूध की कीमतें बढ़ानी पड़ रही है. GCMMF की ओर दी गई आधिकारिक जानकारी में कहा गया था कि दूध के दाम में 2 रुपये प्रति लीटर के इजाफे का मतलब अधिकतम खुदरा मूल्‍य में 4 फीसदी का इजाफा है. औसत महंगाई दर की तुलना में यह कम है. बात दें कि अमूल ने भी दूध की कीमतों अंतिम बार बढ़ोतरी करीब डेढ़ साल पहले दिसंबर 2019 में किया था.

मदर डेयरी  के किस प्रोडक्‍ट की अब कितनी कीमत है?

प्रोडक्‍टवजनपुरानी कीमत नई कीमत 
बल्‍क वेंडेड मिल्‍क (टोकेन मिल्‍क)1 ltr₹42₹44
फुल क्रीम मिल्‍क1 ltr₹55₹57
फुल क्रीम मिल्‍क500 ml₹28₹29
फुल क्रीम प्रीमियम मिल्‍क1 ltr₹30₹31
टोन्‍ड मिल्‍क1 ltr₹45₹47
टोन्‍ड मिल्‍क500 ml₹23₹24
डबल टोन्‍ड मिल्‍क1 ltr₹39₹41
डबल टोन्‍ड मिल्‍क500 ml₹20₹21
काउ मिल्‍क1 ltr₹47₹49
काउ मिल्‍क500 ml₹24₹25
सुपर-टी मिल्‍क500 ml₹25₹26
स्‍टैंडर्डाइडज्‍़ड मिल्‍क1 ltr₹49₹51
स्‍टैंडर्डाइडज्‍़ड मिल्‍क500 ml₹25₹26

अमूल दूध के किस प्रोडक्‍ट की अब कितनी कीमत है?

प्रोडक्‍टवजन पुरानी कीमतनई कीमत
अमूल बफेल मिल्‍क500 ml₹29₹30
अमूल गोल्‍ड500 ml₹28₹29
अमूल शक्ति500 ml₹25₹26
अमूल टी-स्पेशल500 ml₹26₹27
अमूल काउ मिल्‍क500 ml₹23₹24
अमूल ताज़ा500 ml₹22₹23
अमूल ताज़ा1 ltr₹43₹45
अमूल चाय मज़ा500 ml₹ 22₹23
अमूल चाय मज़ा1 ltr₹44₹46
अमूल सिल्म एंड ट्रिम200 ml₹8₹9
अमूल सिल्म एंड ट्रिम500 ml₹19₹20
अमूल देशी A2 काउ500  ml₹28₹29

आम जनता का खर्च बढ़ेगा लेकिन पशुपालकों को राहत

दूध के दाम बढ़ने से आम आदमी की जेब पर असर तो पड़ेगा ही, लेकिन पशुपालकों और डेयरी से जुड़े लोगों को इससे थोड़ी राहत मिल सकेगी. इस सेक्‍टर को लंबे समय से दूध की कीमतों में इजाफे की आस थी. पशुपालकों का कहना है कि लंबे समय से दूध के दाम नहीं बढ़े हैं. गर्मियों के मौसम में दूध का उत्‍पादन भी कम हो जाता है. दूसरी ओर डीज़ल और पशुओं के चारे से लेकर दवाई की कीमतों में भी इजाफा हुआ है.

अमूल दूध ने दाम बढ़ाते समय बताया था कि किसानों से दूध खरीदने का दाम 6 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है. उन्‍हें हर एक रुपये में से 80 पैसे दे दिए जाते हैं. ऐसे में अब दाम बढ़ने से उन्हें फायदा होगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here