एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं परीक्षा 2024 घोषित, ऐसे करें चेक

एमपी बोर्ड 5वीं और 8वीं परीक्षा 2024 का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है. नतीजे चेक करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट rskmp.in पर दोपहर 12.30 बजे एक एक्टिव किया जाएगा. उसके स्टूडेंट्स अपने रोल नंबर के जरिए अपने स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. इस बार दोनों कक्षाओं की परीक्षा में 24 लाख लड़कियां और लड़के शामिल हुए थे. छात्र QR कोड के माध्यम से भी अपने नतीजे चेक कर सकते हैं.

एमपी बोर्ड कक्षा 5वीं में इस बार कुल 90.97 फीसदी लड़कियां-लड़के पास हुए हैं. वहीं 5वीं में गवर्नमेंट स्कूलों स्कूलों का रिजल्ट91.53% और निजी स्कूलों का 90.18 फीसदी दर्ज किया गया है. 8वीं रिजल्ट 87.71 फीसदी रहा. 8वीं परीक्षा में शामिल 10,66,405 छात्रों में से कुल 8,11,433 सफल हुए हैं. 8वीं में सरकारी स्कूलों का रिजल्ट 86.22% और निजी स्कूलों का 90.60% रहा.

बता दें कि कक्षा 5वीं की परीक्षा में करीब 12 लाख से अधिक और कक्षा 8वीं की परीक्षा में लगभग के 11 लाख से अधिक बच्चे स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. पिछले साल कक्षा 5वीं की परीक्षा में कुल 11,79,883 छात्र उपस्थित हुए थे, जिनमें से 9,70,701 सफल हुए थे. वहीं कक्षा 8 के एग्जाम में 10,66,405 छात्र शामिल हुए थे, जिनमें से 8,11,433 पास हुए थे.

2023 में नरसिंहपुर जिले का रिजल्ट सबसे अधिक 98.4 फीसदी दर्ज किया गया था. वहीं सबसे कम रजिल्ट डिंडहोरी जिले का 97.3 प्रतिशत रहा. अनुपपुर जिले का रिजल्ट 97.1 फीसदी, अलीराजपुर जिले का 95.8 फीसदी और सीहोर जिले का 95.6 प्रतिशत रहा.

वहीं आज, 23 अप्रैल को माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं रिजल्ट की डेट घोषित कर सकता है. एमपी बोर्ड इस माह ते अंतिम सप्ताह में रिजल्ट जारी करने की तैयारी में हैं. 2023 में एमपी बोर्ड मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट एक ही दिन 25 मई को घोषित किया गया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here