एमपी कांग्रेस: काम पर लौटे कमलनाथ, मीटिंग में हुए शामिल

कांग्रेस नेता कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने को लेकर अटकलों पर विराम लगने के बाद कांग्रेस पार्टी अब राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा की तैयारियों में जुट गई है। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई। इसमें यात्रा के लिए बनाई गई समितियों के सदस्यों से चर्चा की गई। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े। बैठक में छिंदवाड़ा से कांग्रेस विधायक सहित विजयपुर विधायक रामनिवास रावत, पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल भैया, डॉ. गोविंद सिंह, मुरैना विधायक दिनेश गुर्जर, दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह, राजेंद्र सिंह जैसे दिग्गज नेता शामिल नहीं हुए हैं।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा दो मार्च को राजस्थान के धौलपुर से मध्यप्रदेश के मुरैना में एंट्री करेगी। यह यात्रा पांच दिन मध्यप्रदेश में रहकर छह मार्च को सैलाना होते हुए राजस्थान के बाड़मेर जिले की सीमा में प्रवेश करेगी। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि मध्यप्रदेश पड़ाव के दौरान राहुल गांधी की तीन शहरों में बड़ी सभाएं हो सकती हैं। इनमें ग्वालियर, ब्यावरा और रतलाम शामिल हैं। हालांकि, सभाओं के स्थानों को लेकर अंतिम चर्चा होनी बाकी है।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा दो मार्च को राजस्थान के धौलपुर से मुरैना से एमपी में प्रवेश करेगी। फिर ग्वालियर, बामौर होते हुए घाटीगांव पहुंचेगी। 3 मार्च को घाटीगांव से मोहना, शिवपुरी, कोलारस होते हुए बदरवास के पास रात्रि विश्राम करेगी। 4 मार्च को बदरवास से शुरू होकर बमोरी, गुना, राघौगढ़, बीनागंज होते हुए ब्यावरा के आगे रात्रि विश्राम करेगी। 5 मार्च को ब्यावरा से शुरू होकर पचोर, सारंगपुर, शाजापुर और मक्सी होते हुए उज्जैन में रात्रि विश्राम होगा। 6 मार्च को उज्जैन से शुरू होकर बड़नगर, बदनावर रतलाम, सैलाना होते हुए राजस्थान की सीमा में प्रवेश करेगी।

बैठक के बाद पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा, छिंदवाड़ा के विधायकों की दुनिया अलग है। जब कमलनाथ अध्यक्ष थे, तब भी वे बैठकों में नहीं आते थे। कमलनाथ हमारे नेता हैं, वे कल भी कांग्रेस में थे, आज भी हैं और आगे भी रहेंगे। कमलनाथ को सीने में दर्द हुआ था, इसकी वजह से वे अपना कार्यक्रम कैंसिल कर दिल्ली पहुंचे थे। वहीं, आज की मीटिंग में शामिल नहीं होने पर सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि वह बेंगलुरु गए हुए हैं, उन्हें पॉलिटिकल मीटिंग की ड्यूटी दी गई है।

भंवर जितेंद्र सिंह की नेताओं से चर्चा, पटवारी करेंगे दौरा

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने यात्रा की तैयारी को लेकर बनाई गई समितियों के सदस्यों और रूट में आने वाले जिलों के वरिष्ठ नेताओं से वन-टू-वन चर्चा की। राहुल की प्रदेश में यात्रा के दौरान अग्निवीरों, पटवारी भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थियों और किसानों के मुद्दे पर चर्चा की जाएगी। बैठक से पहले कांग्रेस छोड़ने वालों पर जितेंद्र सिंह ने कहा, जो कांग्रेस की रीति-नीति नहीं मानता, उसके लिए दरवाजे खुले हैं, वह जा सकता है। इसी बीच राहुल की यात्रा की तैयारियों का जायजा लेने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी 22 से 24 फरवरी तक रतलाम, धार, उज्जैन, शाजापुर, राजगढ़, गुना और शिवपुरी जिलों का दौरा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here