एमपी: प्रियव्रत सिंह ने पूर्व भाजपा विधायक हजारी लाल दांगी पर कसा तंज

राजगढ़ जिले के प्रभारी और उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को खिलचीपुर नगर में विभिन्न विकास कार्यों को भूमिपूजन किया। खिलचीपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री व कांग्रेस विधायक प्रियव्रत सिंह खींची ने अपने क्षेत्र की बात रखी और भाजपा के पूर्व विधायक हजारीलाल दांगी पर तंज कसा। 

विधायक प्रियव्रत सिंह ने कहा कि बहुत ज़ोरदार बात है कि जब एमपी में 10 साल दिग्विजय सिंह जी की सरकार थी तब पावर में कौन था, ये पूरा खिलचीपुर जानता है। तीन बार से शिवराज सिंह जी की सरकार है तब पावर में कौन है और सरकार से कौन जुड़ा हुआ है, ये भी पूरा खिलचीपुर जानता है। आपने कांग्रेस में भी गुलाब जामुन खाए और भाजपा में भी गुलाब जामुन खाए ऐसे रसूखदार नेता के लिए तालियां.. इसी दौरान पूर्व विधायक हजारीलाल खड़े हुए और माइक हाथ में लेकर कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तब कुछ नहीं बना।

जिसके बाद विधायक प्रियव्रत ने कहा कि यही मैं सुनना चाहता था। उन्होंने कांग्रेस के कार्यों का बखान करते हुए कहा कि मैं यहां राजनीति का अखाड़ा नहीं बनाना चाहता था, लेकिन मुझे इतनी बात जरूर कहना थी कि किसी को भी लंबे समय तक कोई भ्रमित नहीं कर सकता चाहे प्रियव्रत सिंह खींची हो या हजारीलाल दांगी हो जनता सब समझती है। बता दें, मध्यप्रदेश में जब दिग्विजय सिंह मुख्यमंत्री थे, तब भाजपा के पूर्व विधायक कहलाने वाले हजारीलाल दांगी उर्फ मास्टर कांग्रेस के विधायक थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here