बांदा जेल में बंद मुख्तार को आया हार्ट अटैक, मेडिकल कॉलेज में एडमिट

बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई. गुरुवार रात अचानक मुख्तार अंसारी को हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उसे जेल से मेडिकल कॉलेज शिफ्ट कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, जेल में तीन डॉक्टरों का पैनल मुख्तार अंसारी के स्वास्थ्य पर लगातार नजर बनाए हुआ था, लेकिन मुख्तार के स्वास्थ्य में सुधार नहीं हो रहा था. हॉर्ट अटैक आने के बाद डॉक्टरों ने दोबारा से आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज में ही शिफ्ट करना उचित समझा. फिलहाल मुख्तार को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

बता दें कि इसी महीने 27 तारीख की देर रात करीब 3 बजकर 55 मिनट पर मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से आनन-फानन में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया था. सुबह होते-होते जब ये खबर आग की तरह फैली तो पता चला कि माफिया डॉन की हालत गंभीर है. उसे ICU में वेटिंलेटर पर भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. धीरे-धीरे मुख्तार के समर्थकों और परिवारीजनों को बांदा पहुंचना शुरू हो गया. मुख्तार के भाई अफजाल अंसारी, बेटा उमर अंसारी बांदा पहुंचे, लेकिन किसी को भी मुख्तार से मिलने नहीं दिया गया.

जेल में 3 डॉक्टरों की टीम देख रही थी मुख्तार को

समय-समय पर मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने मुख्तार अंसारी का हेल्थ बुलेटिन जारी कर स्वास्थ्य की जानकारी दी. 16 घंटे ICU में एडमिट रहने के बाद मुख्तार को डिस्चार्ज कर दिया गया था. तब मेडिकल कॉलेज प्रशासन की तरफ से बताया गया था कि मुख्तार की हालत पहले से बेहतर है. तीन डॉक्टरों का एक पैनल बनाया गया है, जो जेल में मुख्तार के स्वास्थ्य की देख-रेख में हरदम रहेगा. अब जब एक बार फिर मुख्तार अंसारी की तबीयत बिगड़ी है तो उसे मेडिकल कॉलेज में एडमिट किया गया है.

मुख्तार को जेल में दिया जा रहा स्लो पॉइजन!

बता दें कि करीब एक हफ्ते पहले मुख्तार अंसारी के वकील ने बाराबंकी कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें वकील ने मुख्तार के हवाले से बताया था कि बांदा जेल में मुख्तार अंसारी को खाने में स्लो पॉइजन दिया जा रहा है. जेल में ही मुख्तार को मारने की साजिश रची जा रही है. वकील के प्रार्थना पत्र के बाद जब मुख्तार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश करने की बारी आई तो जेल प्रशासन उसे पेश नहीं कर पाया, जिसके बाद जेलर और दो डिप्टी जेलर पर गाज गिराई गई. तीनों को सस्पेंड कर दिया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here