पहली बार मीडिया के सामने आए मुख्तार के बड़े भाई सिबकतुल्लाह अंसारी

मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर गाजीपुर जिले में हर तरफ सन्नाटा पसरा है। आवास के बाहर काफी संख्या में लोगों की भीड़ पहुंच रही है। वहीं मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सिबकतुल्लाह अंसारी पहली बार माडिया के समक्ष आए हैं। उन्होंने कहा है कि अभी कोई सूचना नहीं है कि मुख्तार के शव का पोस्टमार्टम कब होगा, कब शव मिलेगा। उन्होंने कहा जो पहले से शक था वही हुआ। बताया कि अफजाल अंसारी भी अस्वस्थ हैं।  

मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। वह बीते कुछ दिन से बीमार था और इसका इलाज बांदा मेडिकल कॉलेज से चल रहा था। गुरुवार को जेल की बैरक में उसकी तबीयत खराब होने पर जेल प्रशासन रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले आया। सूचना मिली कि मुख्तार को आईसीयू से सीसीयू में भर्ती करना पड़ा। मुख्तार के इलाज में नौ डॉक्टरों की टीम लगाई गई थी। लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here