मुलायम सिंह के साढू प्रमोद गुप्ता भी भाजपा में होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मुलायम परिवार में सेंध लगा दिया है. आज मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की छोटी बहू अपर्णा यादव (Aparna Yadav) ने बीजेपी का दामन थाम लिया हैं तो वहीं मुलायम सिंह के साढ़ू और पूर्व विधायक प्रमोद गुप्ता आज कमल का फूल थाम सकते हैं.

प्रमोद गुप्ता एलएस मुलायम सिंह की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता(अब साधना यादव) के बहनोई हैं. वे औरेया जिले की बिधूना सीट से विधायक रह चुके हैं. समाजवादी पार्टी से वर्ष 2012 में इस सीट पर विधायक रहे प्रमोद कुमार गुप्ता उर्फ एलएस बीजेपी में शामिल हो जाएंगे. प्रमोद कुमार गुप्ता यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के साढ़ू हैं. वह लखनऊ भाजपा कार्यालय में सदस्यता लेंगे.

सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साढू प्रमोद गुप्ता एलएस मुलायम के करीबी नेता माने जाते हैं. वह एक बार टिकट न मिलने पर निर्दलीय नगर पंचायत का चुनाव लड़े और जीते. इसके बाद 2012 में सपा ने प्रमोद गुप्ता एलएस को बिधूना विधानसभा का टिकट दिया.एलएस चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. लेकिन 2012 से 2017 तक चली सपा सरकार में एलएस को कोई बड़ा ओहदा नहीं मिला.

बता दें कि रविवार को अपर्णा यादव के चाचा ससुर शिवपाल सिंह यादव ने अपर्णा यादव को नसीहत देते हुए कहा कि अपर्णा को पहले पार्टी के लिए काम करना चाहिए. इसके बाद ही किसी तरह की उम्मीद करना चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here