मुंबई: जलभराव के कारण अंधेरी सबवे वाहनों की आवाजाही के लिए बंद

मुंबई. मानसून ने आखिरकार शनिवार दोपहर मुंबई में दस्तक दे दी और यहां पहली ही बारिश से शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया. इस कारण वाहनों की आवाजाही प्रभावित होने से कई इलाकों में यातायात जाम देखा गया.

मुंबई में मानसून आम तौर पर 11 जून तक पहुंच जाता है, लेकिन इन बार इसमें काफी देर हुई है. हालांकि पहली ही मानसूनी बारिश में देश की आर्थिक राजधानी पूरी तरह सराबोर होती दिखी. यहां चेंबूर रेलवे स्टेशन पर आज 80.04 मिलीमीटर, विक्रोली में 79.76 मिमी, सायन में 61.98 मिमी, घाटकोपर में 61.68 मिमी और माटुंगा में 61.25 मिमी बारिश दर्ज की गई.

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
इस बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए शहर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं जलभराव के कारण अंधेरी सबवे को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया और ट्रैफिक को स्वामी विवेकानंद रोड की ओर मोड़ दिया गया. इसके अलावा वर्ली सी-लिंक गेट के पास गफ़र खान रोड, असल्फा, साकीनाका जंक्शन और बी.डी. रोड, महालक्ष्मी मंदिर जैसे अन्य क्षेत्रों में भी पानी भर गया. लोगों ने जलजमाव वाले क्षेत्रों की तस्वीरें/वीडियो ट्विटर पर शेयर किए है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here