मुंबई : BMC का बड़ा फैसला, मुंबई में BMC लगाएगी 16 ऑक्सीजन प्लांट

BMC द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान के मुताबिक इन सभी 16 ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) को 1 महीने में तैयार कर लिया जाएगा. इसके लिए BMC जल्द ही निविदा सूचना जारी करेगी.

मुंबई. मुंबई में बढ़ते कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामलों को देखते हुए BMC ने एक अहम फैसला लिया है. BMC मुंबई में ऑक्सीजन के कुल 16 प्लांट लगाएगी. ऑक्सीजन के प्लांट 12 सरकारी अस्पतालों में लगाए जाएंगे. इस मामले में BMC ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगातार ऑक्सीजन की किल्लत (Oxygen Shortage) होने की जानकारियां सामने आ रही हैं.

बीएमसी ने कहा कि किल्लत के चलते बड़ी संख्या में मरीजों को ऑक्सीजन नहीं मिल पा रहा है जिसके चलते BMC ने यह 16 ऑक्सीजन प्लांट लगाने का फैसला किया है. इन 16 ऑक्सीजन प्लांट्स के जरिए करीब 43 मीट्रिक टन ऑक्सीजन तैयार किया जाएगा, जिसके जरिए मुंबई में ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी. देश के कई हिस्सों में ऑक्सीजन की कमी की खबरें आ रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here