मुंगेर हिंसा: कांग्रेस ने राज्यपाल से की मुलाकात, CM-डिप्टी CM को हटाने की मांग की

पटना। मुंगेर में लाठीचार्ज और गोलीबारी की घटना को लेकर विपक्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को घेरने की कोशिश में लगा हुआ है। आज कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल पटना में गवर्नर से मिला और ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व रणदीप सुरजेवाला कर रहे थे। राज्यपाल से मुलाक़ात के बाद कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सस्पेंशन की मांग भी की। 

रणदीप सुरजेवाला ने मीडिया से कहा- “हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के तत्काल निलंबन की मांग की है। घटना में मारे गए व्यक्ति के परिवार को सरकार की ओर से 50 लाख रुपये भी देने की मांग की है।” कांग्रेस के अलावा आरजेडी ने भी पूरे मामले में एनडीए सरकार और पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। 

चिराग ने नीतीश पर लगाए आरोप 
आज एलजेपी चीफ चिराग पासवान ने भी मुंगेर गोलीकांड पर नीतीश के खिलाफ हमला बोला। उन्होंने कहा- “इस मामले में मुख्यमंत्री की पूरी ज़िम्मेदारी बनती है। वो पता करें कि किसके आदेश पर गोलियां चलाई गईं। किसी ने तो आदेश दिए होंगे। बिना आदेश गोली नहीं चलेगी।” चिराग पहले भी घटना को लेकर स्वला उठा चुके हैं। उधर, शिवसेना ने भी घटना को हिन्दुत्व पर हमला बताते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। मुंगेर घटना के बाद चुनाव आयोग ने चर्चित एसपी लिपि सिंह और डीएम को हटा दिया है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here