हरियाणा में नगर निगम चुनाव 2023 , इन जिलों में होने हैं चुनाव

पंचायत चुनावों के बाद अब फिर से हरियाणा में चुनावी मौसम आ गया है। हरियाणा में होने वाले नगर निगम चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदाता प्रारूप सूची जारी कर दी है। आयोग ने 4 नगरपरिषदों और 22 नगरपालिकाओं के होने वाले चुनावों के मद्देनजर जारी सूचियों में दावे और आपत्तियों के लिए 21 अप्रैल की डेट निर्धारित की है।

किसी भी मतदाता को आपत्ति होने पर वह इस डेट से पहले अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है।

नगर परिषद अंबाला सदर, सिरसा, थानेसर और नगर पालिका बराड़ा, बवानी खेड़ा, सिवानी, लोहारू, जाखल मंडी, फर्रुखनगर, नारनौंद, आदमपुर, बेरी, जुलाना, सीवन, पुण्डरी, कलायत, नीलोखेड़ी, अटेली मंडी, कनीना, तावडू, हथीन, कलानौर, खरखौदा और रादौर के आम चुनाव तथा नगर परिषद नारनौल के वार्ड 16 के उप-चुनाव व नगरपालिका राजौंद के वार्ड 5 के उप-चुनाव के लिए संबंधित उपायुक्तों द्वारा प्रारूप मतदाता सूचियां प्रकाशित कर दी गई है।

वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी सूची
हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची संबंधित नगर निकायों के कार्यालय, पुनरीक्षण अधिकारी के कार्यालय, नगर निकाय के क्षेत्र में स्थापित किए जाने वाले मतदाता सूचना और संग्रह केंद्र तथा जिला प्रशासन की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी। प्रदेश का कोई भी नागरिक वेबसाइट पर जाकर इसकी जांच कर सकता है।

शुद्धि के लिए भरना होगा फार्म
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि यदि किसी मतदाता का विधान सभा की सूची में नाम है लेकिन उसका नाम संबंधित नगर परिषद या नगरपालिका की मतदाता सूची में दर्ज होने से रह गया है, ऐसे मतदाता नगरपरिषद नगरपालिका की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं। नाम कटवाने या नाम में शुद्धि के लिए आवेदन पत्र फार्म-क व ख में हरियाणा नगरपालिका निर्वाचन नियम, 1978 के नियम-4 के अन्तर्गत संबंधित पुनरीक्षण प्राधिकारी के समक्ष अपने दावे व आपत्तियां 21 अप्रैल तक प्रस्तुत कर सकते हैं।

पहले विधानसभा सूची में दर्ज कराना होगा नाम
आयोग की तरफ से सूचना जारी की गई कि केवल उन्हीं व्यक्तियों के नाम नगर परिषद, नगर पालिकाओं की मतदाता सूची में शामिल किए जाएंगे, जिनके नाम विधानसभा की मतदाता सूची में दर्ज हो। यदि कोई व्यक्ति संबंधित नगर परिषदों, नगर पालिकाओं की वार्ड वार मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाना चाहता है तो पहले उसे अपना नाम संबंधित विधान सभा की मतदाता सूची में दर्ज करवाना होगा। उसके बाद ही वह व्यक्ति अपना नाम नगर परिषद नगरपालिका की मतदाता सूची दर्ज करवाने हेतु आवेदन कर सकता है।खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here