मुस्लिमों ने केक काटा कर मनाया आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का जन्मदिन

मेरठ में शनिवार को राष्ट्रीय हिंदू मुस्लिम एकता मंच के बैनर तले मुस्लिम समाज के लोगों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत का जन्मदिन मनाया। कमिश्नरी पार्क में केक काटा और उनका बर्थडे सेलिब्रेट किया।

कमिश्नरी पार्क में राष्ट्रीय मुस्लिम एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रिहान खान, परवेज अली, शाहनवाज खान, तबस्सुम अंसारी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के जन्मदिन के उपलक्ष में केक काटा और खुशियां मनाई। इस दौरान काफी संख्या में मुस्लिम महिलाएं और अन्य लोग भी शामिल हुए। मोहम्मद रिहान खान ने कहा कि पिछले कुछ सालों में आरएसएस प्रमुख के द्वारा मुसलमानों के लिए जो हमदर्दी दिखाई जा रही है। वह सराहनीय है। पिछले दिनों एक कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहा था कि हम भारतीयों का डीएनए एक है। हमारे पूर्वज यहीं से है। इस मैसेज से मुस्लिमों में एक अच्छा मैसेज आएगा और हिंदू मुस्लिम जो आपस में दूरियां है, वह धीरे-धीरे खत्म होती चली जाएगी।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए एक पहल मंच की ओर से की गई और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का जन्मदिन मनाया। कहा कि हमें अपने देश के अच्छे लोगों की सराहना करनी चाहिए और कट्टरपंथियों को हिंदू मुस्लिम को आपस में लड़ाने का मौका नहीं देना चाहिए। इस दौरान मोहम्मद शमशाद, रेशमा खान, निगहत, तबस्सुम अंसारी, तहरीन, जय भगवान, अंजलि, पूनम, रजा, फरदीन गाजी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here