केजरीवाल के समर्थन में धरना-प्रदर्शन से दूर रहें मुसलमान: शहाबुद्दीन रजवी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर हो रहे धरना प्रदर्शनों पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष का बयान सामने आया है. मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने मुसलमानों को धरना-प्रदर्शनों से दूर रहने के लिए कहा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के लिए किए जा रहे धरना-प्रदर्शनों में टोपी लगाकर कुछ मुसलमान भी भाग ले रहे हैं. मैं उन सभी से अपील करता हूं कि ऐसे कार्यक्रमों से दूरी बनाकर रखें.

मौलाना ने कहा कि इस्लाम मजहब ने शराब को हराम और नाजायज करार दिया है. इस्लाम अपने अनुयायियों को शराब पीने और उसकी खरीद-फरोख्त की इजाजत नहीं देता. अगर कोई मुसलमान अरविंद केजरीवाल के समर्थन में हो रहे धरना-प्रदर्शनों में शरीक होता है तो वो नाजायज कार्य को बढ़ावा देने वालों में शामिल समझा जाएगा. जो भी मुसलमान इसमें भाग लेगा वो शारीयत की नजर में मुजरिम और गुनहगार होगा. इसलिए ऐसे धरना-प्रदर्शनों से दूर रहें.

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा की ये रमजान का मुकद्दस महीना चल रहा है. इस महीने को खुदा ने अपना महीना कहा है. ये महीना खुदा की इबादत के लिए है. इस महीने में की गई इबादत का दोगुना सबब मिलता है. इसलिए किसी भी तरह के धरना-प्रदर्शनों से दूरी बनाकर खुदा की इबादत में लगे रहें. पाबंदी के साथ रोजा और नमाज अदा करें और अपने परिवार पर ध्यान दें. ये धरना प्रदर्शन राजनीतिक होते हैं. इससे मुसलमानों को कोई लाभ नहीं मिलने वाला.

बता दें, आबकारी घोटाले में फंसे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया है. थोड़ी देर बाद केजरीवाल को स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा और ईडी पूछताछ के लिए उनकी हिरासत की मांग करेगी.

आम आदमी पार्टी में रोष

इधर केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई तो वहां आम आदमी पार्टी में इसे लेकर रोष है. दिल्ली और यूपी समेत देश भर में केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. यूपी के लखनऊ में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता आज दोपहर 1.30 बजे परिवर्तन चौक पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. यूपी के सभी 75 जिलों में भी आज दोपहर प्रदर्शन और धरने की तैयारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here