मुजफ्फरनगर। स्वास्थ विभाग को आज आरटीपीसीआर की 260 जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है जिनमे 06 लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 01 मामला ट्रूनाट, 25 पॉजिटिव केस प्राईवेट लेब व 91 पॉजिटिव केस रेपिड एंटीजन टेस्ट मे सामने आये हैं।
कहां कितने केस मिले:-
आदर्श कॉलोनी 5, उत्तरी सिविल लाइन 2, दरी गोरवान 1, भोपा रोड मुज़फ्फरनगर 4, रामपुरी 3, द्वारकापुरी 2, पारसनाथ 1, बसंत विहार 1, मल्लूपुरा सरवट 1, गाँधी कॉलोनी 2, किरण हाउस 3, 40 फूटा रोड 1, भरतिया कॉलोनी 1, आनंद विहार 3, संतोष विहार 1, जनकपुरी 1, पंचमुखी 1, गौशाला नदी रोड 2, ए टू ज़ेड कॉलोनी 1, थाना नई मंडी 1, रामलीला टिल्ला 2, रामपुर रिहान 1, गीता एन्क्लेव 2, मुस्तफाबाद 1, ऋषव विहार 1, पंजाब नेशनल बैंक मुज़फ्फरनगर 2, पारस एन्क्लेव 1, जिला जेल 7, रामपुर तिराहा 1, महावीर चौक 1, डीएमएच 1, सिविल लाइन 1, एसबीआई कचहरी ब्रांच 1, मल्लूपुरा 1, अलमासपुर 1, कमल नगर कुकड़ा 1, महावीर रॉयल रेज़ीडेन्सी 1, शांति नगर 2, अमित विहार 1, ओम पैराडाइस 1, वहलना 1, गांधी नगर 1, दतियाना 1, मोरना 5, बेहड़ा 1, सिकंदरपुर 2, बहुपुरा 2, कम्बल बाला बैग 1, कुन्दनपुरा 1, नई मंडी 3, पटेल नगर 2, कृष्णापुरी 1, मुज़फ्फरनगर सिटी 1, रैदासपुरी 1, रामपुरी 1 अबुपुरा 1, ताजपुर 1, शाहपुर 1, चरथावल 1, बहेड़ी 1, गढ़ी नवाबाद 1, बुढाना मोड़ 1, थाना खतौली 1, देवीदास 3, भंगेल 1, बलरई निवास 1, भैंसी 4, लाडपुर 1, जैन मंडी 1, खेड़ी कुरेश 1, अस्थायी कवाल जेल 11, हुसैपुर से 1 मिला है।
जबकि, आज 55 पुराने मरीज़ स्वस्थ भी हुए हैं जिसके बाद ज़िले में एक्टिव केस अब 1026 हो गए हैं।