मुजफ्फरनगर: फर्जी आधार कार्ड और उम्र में गड़बडी पर अग्निवीर भर्ती से निकाले गए 124 अभ्यर्थी

मुजफ्फरनगर में सेना अग्निवीरों की भर्ती हो रही है। जिसमें फर्जीवाड़ा करने वाले 124 युवाओं को पकड़ लिया। दौड़ और शारीरिक दक्षता से पहले ही बाहर निकाल दिया। इनका आधार कार्ड और आयु प्रमाण पत्र में फर्जी मिला।

जांच के दौरान निकाले गए 124 अभ्यर्थी
मुजफ्फरनगर के चौधरी चरण सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में 20 सितंबर से सेना की अग्निवीर भर्ती चल रही है। भर्ती में सहारनपुर, मुरादाबाद और मेरठ मंडल के 13 जिलों के करीब पौने दो लाख अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं। 12 अक्टूबर तक चलने वाली भर्ती रैली में रोज 8 सौ से 9 सौ अभ्यर्थी हिस्सा ले रहे हैं।

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने वाले अभ्यर्थियों का शरीरिक दक्षता परीक्षा के लिए तहसील वार शेड्यूल जारी हुआ है। रविवार को सहारनपुर की बेहट तथा नकुड एवं बुलंदशहर जनपद की डिबाई तहसील के अभ्यर्थियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई। इन तहसीलों के अभ्यर्थियों की एंट्री शनिवार देर रात ही भर्ती स्थ्ल पर कर ली गई थी। रात से सुबह तक सभी अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट्स चेक हुए। इस दौरान आधार कार्ड तथा जन्म प्रमाण पत्रों में फर्जीवाड़ा करने के मामले में 124 अभ्यर्थियों को पकड़ा गया। सभी को भर्ती प्रक्रिया से बाहर करते हुए रिजेक्ट अभ्यर्थी घोषित किया गया। एआरओ मेरठ सोमेश जायसवाल ने बताया कि दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करने वाले सभी 124 अभ्यर्थियों को शरीरिक दक्षता परीक्षा के लिए शुरू होने वाली रेस से पहले ही बाहर कर दिया गया।

आर्मी इंटेलीजेंस और पुलिस ने दबोचे थे 4 धोखेबाज

मुजफ्फरनगर में चल रही अग्निवीर भर्ती में रुपये लेकर भर्ती कराने वाले दलालों का गिरोह सक्रिय है। गिरोह में शामिल लोग अभ्यर्थियाें को भर्ती कराने का झांसा देकर लाखों रुपये ऐंठ रहे हैं। आर्मी इंटेलीजेंस तथा थाना सिविल लाइन पुलिस ने 29 सितंबर को ऐसे गिरोह के 4 सदस्यों को फर्जी दस्तावेजों के साथ अरेस्ट किया था।एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के अनुसार सिकंदर पुत्र वीर सिंह निवासी मोहल्ला पट्‌टी कालू ठिकोली थाना चांदीनगर जनपद बागपत तथा अनुज चौधरी पुत्र केन्द्र सिंह निवासी गांव उदयपुर थाना सोनकपुर जनपद मुरादाबाद एवं प्रशांत चौधरी पुत्र मनवीर सिंह निवासी मिठौला हजरत गढी जनपद संभल एवं हिमांशु चौधरी पुत्र सतवीर निवासी निवासी हजरत गढी संभल को गिरफ्तार किया गया।

एसटीएफ मेरठ ने भी दबोचा एक बड़ा धोखेबाज

27 सितंबर को एसटीएफ मेरठ ने अग्निवीर भर्ती के नाम पर अभ्यर्थियों से रुपये ऐंठने वाले गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया था। एसटीएफ डिप्टी एसपी ब्रजेश सिंह के अनुसार मिलिट्री हास्पिटल, मेरठ गेट के पास थाना सदर बाजार जनपद मेरठ से नरेश कुमार पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम मसौता थाना मसूरी को गिरफ्तार किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here