मुजफ्फरनगर: पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश घायल

मुजफ्फरनगर। ककरौली थाना क्षेत्र में 25000 के इनामी बदमाश आमिर उर्फ लाल पुत्र यामीन से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगने से 25000 हजारी बदमाश घायल हो गया। जिसको जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए 25000 हजारी बदमाश पर ककरौली थाने में पशु चोरी और गौ हत्याओं केकरीब 2 दर्जन मुकदमें दर्ज है। 

एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि थाना ककरौली थाना क्षेत्र के जोली रोड पर तेवड़ा राजवाहे पर थाना ककरौली पुलिस चेकिंग कर रहे थे। तभी बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखाई दिए जिसमें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो वह पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे। पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई। इस मुठभेड़ में आमिर उर्फ लाल पुत्र यामीन निवासी मोहद्दीनपुर थाना खतौली पैर में गोली लगने से घायल हो गया। एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आमिर शातिर किस्म का अपराधी है और थाना रामराज पुलिस द्वारा शातिर बदमाश आमिर पर 25000 रु का इनाम घोषित किया गया है। आरोपी बदमाश के पास से एक अवैध पिस्टल और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान हुई फायरिंग में बदमाश आमिर का एक साथी पुलिस पर फायरिंग करते हुए फरार हो गया। जिसके लिए पुलिस जंगलों में कॉम्बिग कर रही है और जल्द ही दूसरे बदमाश को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने थाना ककरौली पुलिस की प्रशंसा की और 25000 रु का इनाम थाना ककरौली पुलिस को दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here