मुज़फ्फरनगर: दस केंद्रों पर 4400 अभ्यर्थियों ने दी नीट की परीक्षा

मुजफ्फरनगर। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में शहर के दस केंद्रों पर 4400 अभ्यर्थी शामिल हुए। 100 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। केंद्रों पर कड़ा सुरक्षा पहरा रहा। फ्लाइंग स्क्वाॅड ने चेकिंग की।

मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीए, बीडीसी, आयुर्वेद और होम्योपैथिक चिकित्सा की पढ़ाई के प्रवेश के लिए रविवार को नीट की परीक्षा कराई गई। एनटीए ने यह परीक्षा आयोजित की। केंद्रों पर सुबह 11 बजे से ही अभ्यर्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। दोपहर डेढ़ बजे तक प्रवेश दिए गए। केंद्रों पर मोबाइल जैमर, बायोमेट्रिक मशीन, फ्रिस्किंग, मेटल डिटेक्टर की व्यवस्था रही।

शहर में ग्रेन चैंबर पब्लिक स्कूल, सेंट जेवियर स्कूल रहकड़ा, सरस्वती शिशु मंदिर रहकड़ा, द एसडी पब्लिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, एमजी पब्लिक स्कूल, देहरादून पब्लिक स्कूल, न्यू होरिजन स्कूल, जेवी पब्लिक स्कूल, एसडी पब्लिक स्कूल पटेलनगर में परीक्षा कराई गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here