मुजफ्फरनगर: आज मिले 94 कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस 588

अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि आज 1923 कोरोना सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है, जिसमें 94 कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इनमें 54 सैंपल सरकारी लैब, 34 रेपिड एंटीजन टैस्ट व 6 प्राईवेट लैब के सैंपल शामिल हैं।

कहां कितने संक्रमित मिले:-

जिला कारागार से तीस कोरोना मरीज मिले हैं, जबकि अस्थाई जेल कवाल से तीन, थाना सिविल लाइन से एक, गंगारामपुरा से एक, अवधविहार से एक, प्रेमपुरी से एक, द्वारिकापुरी से एक, उत्तरी सिविल लाइन से एक, गउशाला नदी रोड से दो, आदर्श कालोनी से एक, ब्रहमपुरी से एक, साउथ सिविल लाइन से एक, पटेलनगर से एक, मीनाक्षी चौक से एक, नईमंडी से तीन, सदर बाजार से एक, मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज से दो, शिक्षक कालोनी से तीन, लद्दावाला से दो, आबकारी से एक, सुरेन्द्र नगर से एक, सिविल लाइन से एक, अलमासपुर से एक, जौहरा से एक, यूपी स्टील नरा से एक, कूकड़ा से एक, सिरसली कलां से एक, अमीरनगर से एक, साल्हाखेड़ी से एक, बरवाला से तीन, चरथावल से दो, लुहसाना से एक, बुढाना से एक, राजपुर से दो, शाहपुर से तीन, चांदपुर से एक, ककरौली से एक, मोरना से दो, कुतुबपुर बरला से एक, खतौली से दो, मंसूरपुर मिल से दो, रायपुर नंगली से एक, मंसूरपुर से दो, गदनपुरा से एक और नंगली से एक मिला है।

जबकि, आज 42 कोरोना मरीज ठीक भी हुए है, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। जिले में अब 588 कुल एक्टिव केस रह गये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here