मुज़फ्फरनगर अग्निवीर भर्ती: दूसरे दिन दौड़े आठ हजार युवा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में चल रही अग्निवीर भर्ती परीक्षा में आज हापुड़ के युवाओं ने दमखम दिखाया। अग्निवीर भर्ती रैली में हापुड़, धौलाना और गढ़मुक्तेश्वर के युवाओं ने दौड़ लगाई। सुबह पांच बजे से तीन-तीन सौ के ग्रुप में अभ्यर्थी दौड़ के लिए छोड़े गए। दोपहर तक शारीरिक भर्ती परीक्षा चली। भर्ती में एक ग्रुप से 10 से 15 युवाओं को लिया जा रहा। भर्ती के दूसरे दिन लखनऊ से आए जोनल भर्ती ऑफिसर मेजर जनरल मनोज तिवारी ने अग्निवीर भर्ती रैली स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अभ्यर्थियों से बातचीत कर हौसला बढ़ाया। उन्होंने बताया कि नवंबर में अभ्यर्थियों का एंट्रेंस एग्जाम कराने की तैयारी है।

मेजर जनरल मनोज तिवारी ने बढ़ाया अग्निवीरों का हौसला
बुधवार को लखनऊ से आए जोनल भर्ती ऑफिसर मेजर जनरल मनोज तिवारी चौधरी चरण सिंह स्पोट्र्स स्टेडियम और नुमाइश ग्राउंड पहुंचे। उन्होंने अभ्यर्थियों से बातचीत कर हौसला बढ़ाया। दौड़ में शामिल होने आए अभ्यर्थियों से कहा कि पूरी मेहनत से शारीरिक भर्ती परीक्षा में शामिल हों। शारीरिक परीक्षा पूरी होने के बाद नवंबर माह में कॉमन एंट्रेंस एग्जाम कराए जाने की तैयारी है।

मेजर जनरल तिवारी युवाओं का हौसला बढ़ाते हुए

आज हापुड़ के आठ हजार युवाओं ने लगाई दौड़
आज भर्ती में हापुड़, धौलाना और गढ़मुक्तेश्वरतीनों तहसीलों के 8200 युवा शारीरिक भर्ती परीक्षा में शामिल होने पहुंचे। चौधरी चरण सिंह स्पोट्र्स स्टेडियम में हापुड़, धौलाना और गढ़ मुक्तेश्वर तहसील के युवाओं को मंगलवार रात करीब 12 बजे से प्रवेश दिया गया। दौड़ सुबह करीब पांच से 11 बजे तक हुई।  अभ्यर्थियों ने 1.6 किमी की दौड़, बीम, दौड़ के बाद नौ फीट की छलांग और जिग-जैग संतुलन की परीक्षा में भाग लिया।

इन पदों पर भर्ती किए जा रहे अग्निवीर
भर्ती रैली में अग्निवीर सामान्य ड्यूटी, टेक्नीकल, क्लर्क, स्टोर कीपर टेक्नीकल, ट्रेडसमैन दसवीं और आठवीं पास के लिए भर्ती की जा रही है। जिन अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है, उन्हें ही भर्ती में शामिल किया जा रहा है।

गुरुवार को छह तहसील के युवा दौड़ में होंगे शामिल
वहीं भर्ती के तीसरे दिन गुरुवार को छह तहसील के युवा भर्ती में पहुंचेंगे। इनमें रामपुर, टांडा, मिलक, बिलासपुर, शाहबाद और स्वार के युवाओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो चुका है। रात एक बजे से इन्हें प्रवेश मिलना शुरू हो जाएगा और गुरुवार को इन अभ्यर्थियों की दौड़ होगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here