मुजफ्फरनगर: अंजू अग्रवाल की बढ़ी मुश्किल, कार्यकाल का ऑडिट शुरू

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका की निवर्तमान चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल की मुश्किलें बढ़ सकतीं हैं। उनके कार्यकाल का विशेष ऑडिट शुरू कराया गया है। दो सदस्यीय विशेष ऑडिट टीम ने पालिका पहुंचकर जांच शुरू की है।

करीब आठ माह पूर्व सभासद राजीव शर्मा और मनोज वर्मा ने प्रमुख सचिव नगर विकास विभाग को शिकायत की थी। शिकायत की जांच के बाद अंजू अग्रवाल के वित्तीय अधिकार सीज करते हुए पद से हटा दिया गया था। चेयरपर्सन हाईकोर्ट गई तो कोर्ट के आदेश पर उनके कार्यकाल का प्रयागराज से आई टीम ने ऑडिट किया। ऑडिट की रिपोर्ट भी न्यायालय में लगाई गई।

प्रकरण की दोबारा जांच की मांग की गई। इसके बाद विशेष ऑडिट के आदेश किए गए।
उप निदेशक लेखा परीक्षा विभाग मेरठ एवं सहारनपुर मंडल देवेन्द्र कुमार के निर्देशन में दो सदस्यीय टीम ने सोमवार को नगरपालिका पहुंचकर विशेष ऑडिट के लिए लेखा विभाग में संपर्क किया। यहां पर सहारनपुर से लेखा परीक्षा अधिकारी संदीप कुमार और उनके साथ शामली के एक अधिकारी शामिल हैं। दोनों अधिकारी पालिका के लेखा विभाग के ऑडिट अफसरों के साथ मिलकर जांच के कार्य में जुट गए हैं।

संदीप कुमार ने बताया कि सोमवार को केवल पूर्व बोर्ड में हुए कार्यों का ब्यौरा विभागवार मांगा गया है। इसके लिए अभी समय लगेगा। हम समय सीमा के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सौंपने का काम करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here