मुज़फ्फरनगर: एटीएस ने हिरासत में लिए सभी युवकों को पूछताछ के बाद छोड़ा

मुजफ्फरनगर। छह मई की रात एटीएस ने प्रतिबंधित संगठन पापुलर फ्रंट आफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए प्रदेश भर में एक साथ बड़ा दबिश अभियान चलाया था। जिले से दो स्थानों से पांच युवकों को हिरासत में लिया था। कई घंटे की पूछताछ के बाद एटीएस ने सभी युवकों को छोड़ दिया। उन्हें सुपुर्दगी में दिया गया हैंं। कहा गया कि जब भी पूछताछ के लिए उन्हें बुलाया जाए तो एटीएस कार्यालय आना होगा।

मुजफ्फरनगर जनपद में पीएफआई के तार काफी समय जुड़े रहे हैं। एनआरसी के दंगे के दौरान पीएफआई की गतिविधियां खुफिया एजेंसियों की जांच पड़ताल में सामने आई थी। पिछले साल एटीएस और एनआईए की टीम के संयुक्त अभियान के दौरान रतनपुरी, फुगाना और शहरी क्षेत्र में दबिश डालकर पांच लोगों को हिरासत में लिया था। फुगाना क्षेत्र निवासी एक मौलाना खरखौदा में पकड़े गए थे। इसी के चलते पीएफआई की गतिविधि को लेकर एटीएस की निगाहें मुजफ्फरनगर जनपद में लगी रहती हैं।

छह मई की रात एटीएस ने अभियान चलाकर तितावी क्षेत्र से तीन और शहरी क्षेत्र से दो लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। शहरी क्षेत्र निवासी दो युवकों को सात मई की रात छोड़ा गया था। इससे पहले उनका पासपोर्ट, बैंक खाता, परिजनों व युवकों की निवास आईडी की बारीकी से जांच पड़ताल की गई थी। दोनों युवकों को गणमान्य लोगों की सुपुर्दगी में छोड़ा गया था। बाकी तीन युवकों को आठ मई छोड़ दिया गया था।

सूत्रों के अनुसार, फिलहाल इन लोगों की गतिविधि गलत नहीं पाई गई। मगर, इसके बाद भी जब उन्हें बुलाया जाए तो वे आकर अपना पक्ष रखेंगे। तितावी थाना प्रभारी ने बताया कि जिन युवकों को एटीएस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था, उन्हें छोड़ दिया गया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here