मुजफ्फरनगर में किसानों पर दर्ज के वापस लेने की मांग: भाकियू अंबावत

भाकियू अंबावता के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रषिपाल के आह्वान पर कार्यकर्ताओं ने सोमवार शाम कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपे गए ज्ञापन में कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनके साथ डीएम ने पूर्व में गलत व्यवहार किया था।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि 13 दिसंबर को कलेक्ट्रेट कार्यालय पर शांतिपूर्वक धरना दिया गया था। लेकिन कार्यकर्ताओं के साथ गलत व्यवहार किया गया। जिलाध्यक्ष मो. शाहआलम ने बताया कि मुझ पर और अन्य 8 लोगों पर नामजद मुकदमा किया गया है। जबकि 200 कार्यकर्ताओं के खिलाफ अज्ञात में एफआईआर की गई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे का वापस लेने की मांग की।

अधिग्रहित जमीन की मुआवजा दिलाने की मांग

भाकियू अंबावता कार्यकर्ताओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपे गए ज्ञापन में कहा जिन गरीब किसानों की भूमि अधिग्रहण की गई है, उन्हें शीघ्र मुआवजा दिलाया जाए। किसानों की ट्यूबवेल पर बिजली मोटर न लगाए जाए। साथ ही उन्होंने किसानों को गन्ना मूल्य 400 रुपये प्रति कुंतल करने की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here