मुजफ्फरनगर : नई पेंशन स्कीम के विरोध में शिक्षकों का प्रदर्शन

मुजफ्फरनगर में सरकारी कर्मचारियों ने नई पेंशन स्कीम का विरोध जारी रखा है। सोमवार को माध्यमिक विद्यालय में नए सत्र के तहत प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। मुजफ्फरनगर के ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज में शिक्षकों ने नई पेंशन स्कीम का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया।

माध्यमिक विद्यालय शिक्षक पवन भारती ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 1 अप्रैल 2004 को पुरानी पेंशन खत्म कर नई पेंशन योजना लागू की थी। जो किसी भी सूरत में कर्मचारियों के हित में नहीं है। उन्होंने बताया कि नई पेंशन योजना के विरोध में कॉलेज के शिक्षक 1 अप्रैल को काला दिवस मना रहे हैं।

राज्य कर्मचारी संघ जारी रखेंगे आंदोलन
पवन भारती ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक और राज्य कर्मचारी संघ आंदोलन को जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना समाप्त किए जाने से सेवानिवृत्त कर्मचारियों का भविष्य अधर में लटक गया है। नई पेंशन स्कीम किसी भी सूरत में सेवानिवृत्त कर्मचारियों का भला नहीं कर सकती। इस मौके पर शिक्षक चंद्रभान अनूप कुमार किरण कुमार संजय आदि शामिल रहे। 21 मार्च को भी पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रदर्शन किया था।

सिंचाई विभाग से रिटायर हुए बाबूलाल की पेंशन बनी थी शुन्य
प्रदर्शन करते हुए शिक्षकों ने कहा कि नई पेंशन नीति के तहत सिंचाई विभाग के कर्मचारी बाबूलाल की पेंशन शून्य बनी थी। उन्होंने बताया कि 10 फरवरी 2008 को उनकी नियुक्ति हुई और 31 अक्टूबर 2015 को वह रिटायर हो गए थे। उन्होंने कहा कि इस तरह का अन्याय नई पेंशन नीति लागू कर ही हो सकता है। चेतावनी दी गई कि जब तक पुरानी पेंशन बहाल नहीं होगी आंदोलन करते रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here