मुजफ्फरनगर: बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

मुजफ्फरनगर की तीर्थ नगरी शुकतीर्थ में बुद्ध पूर्णिमा के पावन पर्व पर दूरदराज क्षेत्रों से आए हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाई। विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना कर प्रसाद भी चढ़ाया। बुद्ध पूर्णिमा पर धर्म नगरी में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा।

मां गंगा में डुबकी लगाकर मन की मुराद भी मांगी। धर्म नगरी के गंगा घाट पर स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने शुकदेव मंदिर, हनुमद्धाम, गणेश धाम, शिव धाम, दुर्गा धाम, गंगा मंदिर, पांडव कालीन, पार्वती मंदिर, अखंड धाम, नव ग्रह शनि धाम आदि में पूजा-अर्चना की।

बुध पूर्णिमा पर मां गंगा के दर्शन करने आते हैं

प्राचीन अक्षय वट वृक्ष की परिक्रमा कर धागा बांधा। प्राचीन दंडी आश्रम, श्री महेश्वर आश्रम, महाशक्ति सिद्ध पीठ, रामानुज कोट आश्रम, मां पीतांबरा धाम, साकेत धाम, गीता धाम, उदासीन निर्वाण आश्रम, खिचड़ी वाले बाबा का आश्रम आदि में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर नगरी के गंगा घाट व विभिन्न मंदिरों में पुलिस की डयूटी लगाई गई।

गंगा घाट पर पहुंचे श्रद्धालु पवन वत्स ने बताया कि मां गंगा सबका भला करती है। उन्होंने बताया कि बुध पूर्णिमा के मौके पर मां गंगा में डुबकी लगाकर वह अपने पापों से मुक्ति की प्रार्थना करते हैं। उन्होंने कहा कि मां का आशीर्वाद उन्हें जरूर मिलेगा। यही उनकी आस्था और विश्वास है। पवन वत्स ने कहा कि वह हमेशा बुध पूर्णिमा पर मां गंगा दर्शन को धर्म नगरी आते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here