मुजफ्फरनगर: डीएम और एसएसपी ने पानीपत-खटीमा मार्ग पर कांवड़ यात्रा का निरीक्षण किया

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में डीएम चंद्रभूषण सिंह और एसएसपी विनीत जायसवाल ने पानीपत-खटीमा मार्ग पर कांवड़ यात्रा का निरीक्षण किया। शहर के शिव चौक, मीनाक्षी चौक, शामली रोड, बघरा और तितावी कांवड़ मार्ग का निरीक्षण कर कांवड़ यात्रा के लिए की गई व्यवस्थाओं को देखा। कर्मचारियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी में लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

एसएसपी विनीत जायसवाल ने कांवड़ मार्ग पर सुरक्षा व्यवस्था देखी। पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि मुस्तैद और चौकस रहें। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार, ईओ पालिका हेमराज सिंह, सीओ सिटी कुलदीप कुमार मौजूद रहे।

कंट्रोल रूम पहुंचे अधिकारी, देखी व्यवस्था
जिलाधिकारी ने शिव चौक पर बनाए गए कांवड़ कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सूचना को गंभीरता से लिया जाए और रजिस्टर में सूचनाओं को जरूर दर्ज करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here