मुजफ्फरनगर: केबिल में कट लगाकर की जा रही है बिजली चोरी

मुजफ्फरनगर। खतौली के नगरीय क्षेत्रों में विद्युत चोरों ने विभाग की नाक में दम कर दिया है। कटियामार बाज नहीं आ रहे हैं। केबिल में कट लगाकर बिजली चोरी की जा रही है, जिससे विभाग परेशान है। निरंतर छापेमारी कर चोरों पर अंकुश लगाया जा रहा है। विद्युत निगम के टीजी-2 रवित कुमार, जेई नरेश कुमार ने लाइनमैन की टीम साथ लेकर जांच की। शराफात कालोनी, सद्दीकनगर, आलू मिल, देवीदास, दयालपुरम के साथ इस्लामनगर कालोनी में छापेमारी में मुख्य केबिल में कट लगाकर विद्युत चोरी करते पकड़ा गया। इन कटियाबाजों के विरुद्ध एंटी थेप्ट थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है। इन लोगों पर बकाया था, लेकिन चोरी से बिजली प्रयोग करते पाए गए हैं। वहीं, नगर क्षेत्र में वाणिज्य वर्ग में एक लाख रुपये तक के बड़े बकायेदारों पर शिकंजा कसा गया है। शनिवार को चार स्थानों पर एक लाख रुपये से अधिक के बकायेदारों के विद्युत कनेक्शन काटे गए हैं। एसडीओ तेजवंश गुप्ता ने बताया कि बकायेदारों को ओटीएस योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, लेकिन योजना से लाभान्वितों की संख्या सीमित है। एक लाख रुपये वाले बकायेदारों की सूची तैयार कराई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here