मुजफ्फरनगर: पुलिस के हत्थे चढ़ा फर्जी दरोगा, पीड़ित से रखी थी 30 हजार रुपये की डिमांड

मुजफ्फरनगर में नई मंडी कोतवाली पुलिस ने पीड़ित परिवार के साथ मिलकर फर्जी दरोगा को पकड़ा है। फर्जी दरोगा ने युवती को भगा ले जाने के मामले में आरोपी पक्ष को मुकदमा खत्म कराने का आश्वासन देकर दो हजार रुपये ठगे थे। बाकी की रकम लेने पहुंचने के दौरान वह पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी के पास से फर्जी आधार कार्ड, पर्स, उत्तर प्रदेश पुलिस लिखा मास्क बरामद किया है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया गया।

पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता में एसपी सिटी सत्य नारायण प्रजापत ने बताया कि एक युवती ने तहरीर देकर कहा था कि पांच मई को उसके भाई ने एक युवती से प्रेम विवाह किया था। युवती के परिजनों ने उसके भाई के विरुद्ध नई मंडी कोतवाली पर मुकदमा लिखाया था। 19 मई को बचन सिंह कॉलोनी निवासी विजय ने घर आकर बताया कि वह क्राइम ब्रांच में दरोगा है। उसके भाई के खिलाफ दर्ज मुकदमा खत्म कराने के बारे में बातचीत कर 30 हजार रुपये मांगे। मामला निपटाने के लिए दो हजार रुपये दे दिए गए, तब वह चला गया लेकिन बाकी की रकम शाम को लेने आने की बात कही।

21 मई को विजय बाकी रकम लेने के लिए पहुंचा। विजय ने पुलिस वाले जूते पहने थे और पुलिस वाला मास्क लगाया हुआ था। शक होने पर युवती व उसके परिजनों ने सवाल जवाब किए तो विजय घबरा गया और भागने लगा लेकिन युवती उसकी मौसी व अन्य मोहल्ले वालों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दे दी। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने पहुंच कर आरोपी को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो एक असली व एक फर्जी आधार कार्ड, पुलिस मास्क, पर्स आदि बरामद किया।

एसपी सिटी ने बताया कि बचन सिंह कॉलोनी निवासी विजय मूल रूप से तितावी के गांव ढिंढावली का रहने वाला है। वह दो आधार कार्ड रखता था ताकि कहीं फंसने पर वह फर्जी आधार कार्ड दिखाकर बच सके। उसने और कितने लोगों को फर्जी दरोगा बनकर ठगा है, इसकी जांच कराई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here