मुजफ्फरनगर: विद्युत पोल में हुआ फाल्ट, 20 सेकंड तक मौत के नीचे से गुजरने को मजबूर हुए लोग

मुजफ्फरनगर के खतौली में जीटी रोड पर नगर पालिका गेट के समीप लगे विद्युत पोल में हुए अचानक फाल्ट के बाद 20 सेकंड तक चिंगारियां निकलती रही। चिंगारी नीचे गिरते देख राहगीरों और दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। इस बीच वाहन चालक चिंगारी के नीचे से निकलने को मजबूर हो गए।\

सालों से विद्युत तार जर्जर हालत में है। जिनमे आए दिन फाल्ट होने से लोगों की जान का खतरा बना हुआ है। यदि है तो आप समय से नहीं बदले गए तो कावड़ यात्रा में भी बड़ा हादसा हो सकता है। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते कभी भी बड़ा हादसा हो सकता हैं। नगर में जर्जर तारों के कारण फाल्ट होते रहते हैं। जिससे राहगीरों को जान का खतरा बन जाता हैं।

गुरुवार को देर शाम पालिका रोड से जाने वाले राहगीरों और दुकानदारों में उस समय भगदड़ मच गई जब पालिका गेट के समीप लगे विद्युत पोल में अचानक फाल्ट होने से चिंगारिया निकलने लगीं। लगभग 20 सेकंड तक आतिशबाजी की तरह चिंगारियां निकल रही थी। यूं कहिए की 20 सेकंड तक मौत के नीचे से जिंदगी निकलती रही ।

गनीमत यह रही की चिंगारियो की चपेट में कोई नहीं आया, अन्यथा कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था। विद्युत निगम में सूचना देने के बाद भी विभागीय अधिकारियों द्वारा बिजली आपूर्ति बंद नहीं की गई थी।

विद्युत निगम की यह बड़ी लापरवाही कावड़ यात्रा को भी प्रभावित कर सकती है। कावड़ यात्रा में आने वाले हजारों शिवभक्तों की जान का खतरा हो सकता है। क्योंकि कई ऐसे स्थान है जहां पर खंभों से झज्जर तार लगे हुए हैं और वहां से कावड़ यात्रा को होकर निकलना पड़ता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here