मुजफ्फरनगर: बाहरी युवकों द्वारा डीएवी कॉलेज में फायरिंग से हडकंप

मुजफ्फरनगर। डीएवी कॉलेज में आज फिर गोली चलने से हडकंप मच गया। बताया जाता है कि बाहरी युवकों ने फायरिंग की और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।
शहर के बीच डीएवी कॉलेज सोमवार को एक बार फिर उस वक्त गोलियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा, जब वर्चस्व की लड़ाई में छात्रों के दो गुटों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। कॉलेज में खुलेआम फायरिंग की वजह से अफरा-तफरी मच गई और छात्र-छात्राएं अपने बचाव के लिए इधर-उधर दौड़ते नज़र आए। मामले की जानकारी मिलते ही थाना सिविल लाइन पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। कॉलेज में फायरिंग की लगातार तीसरी घटना
डीएवी कॉलेज में फायरिंग का ये कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई बार कॉलेज प्रांगण में फायरिंग की घटनाएं हो चुकी हैं। आमतौर पर वर्चस्व को लेकर कॉलेज प्रांगण में मारपीट होती रहती है, लेकिन इस बार लगातार तीसरी बार डीएवी कॉलेज में फायरिंग की घटना हुई है। सोमवार को एक पक्ष की तरफ से 5-6 राउंड फायरिंग कर कॉलेज में दहशत फैला दी। इससे पूर्व 3 दिन पहले यानि 25 फरवरी को इन्ही दो गुटों में से एक ने 9-10 राउंड फायरिंग की थी।
कॉलेज प्रशासन मौन, पुलिस समेटने में जुटी
पूरे मामले को लेकर कॉलेज प्रशासन पूरी तरह से चुप्पी साधे हुए है। फायरिंग से जुडे़ मामले को लेकर प्रिंसिपल का रवैया भी ढुलमुल ही है, जबकि पुलिस की तरफ से भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। महज तीन दिन बाद ही कॉलेज प्रांगण में फायरिंग की घटना होना छोटी बात नहीं है। पुलिस द्वारा अगर 25 फरवरी की घटना पर एक्शन ले लिया जाता तो शायद आज होने वाली फायरिंग को रोका जा सकता था।
बताया ये भी जा रहा है कि छात्रों के दो गुटों में से एक गुट में बाहरी तत्वों ने सेंध लगाई हुई है। मामूली कहासुनी के बाद कॉलेज के छात्रों का एक गुट बाहरी लोगों को बुला लेता है और वो फायरिंग कर दहशत फैलाकर भाग जाता है। हालांकि इस मसले पर कॉलेज प्रशासन अथवा प्रिंसिपल कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here