मुज़फ्फरनगर: शादी से नगदी-जेवर चुराने वाले पांच युवक गिरफ्तार

शादी-सगाई और पार्टियों में मेहमान बनकर गहने और नगदी चुराने वाले सांसी गैंग की 4 महिला सदस्यों सहित 5 बदमाशों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 9 लाख रुपए के गहने और 1.44 लाख रुपए नगद बरामद किए।

गैंग के सदस्यों ने 4 दिन पूर्व नगर के होटल रेडियंट और 3 दिन पहले बरेली के किंग्स हेरीटेज होटल में शादी के दौरान चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था। एसएसपी विनीत जायसवाल ने बदमाशों को दबोच कर चोरी की घटनाओं का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का नगद पुरस्कार दिया है।

शादी-विवाह पार्टियों में दुल्हा और दुल्हन के परिचित बनकर चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग की अरेस्टिंग करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का नगद पुरस्कार देते एसएसपी विनीत जायसवाल।

शादी-विवाह पार्टियों में दुल्हा और दुल्हन के परिचित बनकर चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम देने वाले गैंग की अरेस्टिंग करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का नगद पुरस्कार देते एसएसपी विनीत जायसवाल।

एसएसपी विनीत जायसवाल ने किया खुलासा

बुधवार को रिजर्व पुलिस लाइन में एसएसपी विनीत जायसवाल ने प्रेस वार्ता कर बताया कि शादी और पार्टियों के दौरान चोरी की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर उन्होंने अधिनस्थ पुलिस अधिकारियों को बदमाशों की धरपकड़ के लिए निर्देशित किया था।

उन्होंने बताया कि थाना नई मण्डी क्षेत्र में स्थित होटल रेडिएन्ट भोपा रोड में सगाई समारोह के दौरान 02 अज्ञात महिलाओ ने वर पक्ष की और से दुल्हन के लिए लाये गये सोने व चांदी के जेवरात व नगदी से भरा हाथ का एक पर्स 26 नवंबर को चोरी कर लिया गया था।

बताया कि उक्त मामले में रुपक कुमार वर्मा पुत्र ईश्वरदयाल वर्मा निवासी 72/303 अग्रसेन बिहार थाना नई मण्डी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि घटना के खुलासे और बदमाशाें की धरपकड़ और माल बरामदगी के लिए उन्होंने 2 अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया था।

शादी समारोह के दौरान चुराए गए जेवरात और नगदी पुलिस ने बरामद की।

चोरी करने वाले सांसी गैंग के 5 सदस्य अरेस्ट

एसएसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि सगाई और शादी-विवाह पार्टियों में मेहमान बनकर दुल्हन और अन्य लोगों के जेवरात और नगदी चोरी करने वाले गैंग की धरपकड़ के लिये दिये गए आदेश के तहत पुलिस ने बड़ी सफलता अर्जित की।

उन्होंने बताया कि 29 नवंबर थाना नई मण्डी पर गठित दोनों टीमों के कठिन परिश्रम व सर्विलांस टीम की मदद से सांसी (भातु) जाति के गैंग को ए टू जेड रोड सूजडु की तरफ जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि यह संगीन किस्म का गिरोह है जोकि मूलतः मध्य प्रदेश के राजगढ जिले के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि अरेस्ट किये गए गिरोह में 4 महिलाएं और 1 पुरुष शामिल हैं।

शादी समारोह के दौरान चुराए गए जेवरात और नगदी पुलिस ने बरामद की।

बरेली के किंग्स होटल में भी 3 दिन पहले की थी चोरी

पुलिस के अनुसार दबोचे गए बदमाशों ने बरेली के किंग्स होटल में आयोजित शादी समारोह में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। बताया कि दबोचे गए गैंग के सदस्यों में संगीता पत्नी एस कुमार निवासी ग्राम गुलखेडी, हीना पत्नी प्रकाश निवासी ग्राम कडिया थाना बोडा, शबाना पत्नी ब्रजेश निवासी ग्राम गुलखेडी और रंजना पुत्री बीरु निवासी कडिया तथा एस कुमार पुत्र धर्म सिहं निवासी ग्राम गुलखेडी थाना बोडा जिला राजगढ, मध्यप्रदेश शामिल हैं।

एसएसपी ने बताया कि दबोचे गए बदमाशों से 9 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात और 1.44 लाख रुपये की नगदी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि बरामद गहने और नगदी में बरेली के शास्त्री नगर निवासी प्रमोद कुमार की बेटी नीशू की थाना बारादरी क्षेत्र के किंग्स होटल से 27 नवंबर को शादी समारोह के दौरान चुराए गए जेवरात और नगदी भी शामिल हैं।

अच्छे कपड़े पहनकर जाते हैं विवाह, पार्टियों में

पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने पूछताद में जानकारी दी कि वे लोग बडे-बडे शहरों में बडे-बडे होटल और मैरिज होम को निशाना बनाते हैं। वे देखते है कि कहां पर अच्छे पैसे वाले और रहीस लोगों की शादी है। वहां पर वे उनके पहनावे के अनुसार अच्छे-अच्छे कपडे पहनते है व मेकअप करते हैं तथा उनसे घुल मिल जाते हैं।

साथ ही दुल्हन की माता व दुल्हे के पिता व मेहमानों को निशाना बनाते हैं। उनके पास बैठकर खाते-पीते है और मौका पाकर उनका बैग या पर्स जिसमें रुपये या कीमती जेवरात होते हैं, को चोरी कर वहां से बाहर निकलकर कोई भी साधन पकड़कर अपने अन्य साथियों के पास जोकि होटल के आस-पास ही कुछ दूरी पर अपनी गाडी में खडे़ होकर हमारा इंतजार कर रहे होते हैं।

उनके पास जाकर तुरन्त उस स्थान या जिले को छोड देते हैं। बताया कि तब वे लोग वहां से करीब 100 या 200 किमी दूर अन्य शहर की तरफ दूसरी घटना करने के लिए चले जाते हैं। जहां इसी प्रकार से अन्य घटनाओं को अंजाम देते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here