मुजफ्फरनगर: पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष का कोरोना से दु:खद निधन

मुजफ्फरनगर। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सुदेश मलिक की कोरोना वायरस से आज सुबह दु:खद मौत हो गई है। वे पिछले कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित थी और उनका उपचार भी चल रहा था, लेकिन उनकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ और आज प्रातः लगभग 7 बजे उनका दुखद निधन हो गया।

मिली जानकारी के अनुसार 64 वर्षीय सुदेश मलिक को मेरठ के सुभारती हास्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां पर उनकी सेहत में काफी हद तक सुधार भी हो गया था और बीते दिवस उनका वैंटीलैटर भी हटा दिया गया था, लेकिन आज सुबह अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई और लगभग 7 बजे दम तोड़ दिया। श्रीमती सुदेश मलिक वर्ष 2005 से 2010 तक जिला पंचायत अध्यक्ष रही थी, जबकि उनके पति तरसपाल मलिक भी 2000 से 2005 तक जिला पंचायत अध्यक्ष रहे हैं। दोनों को ही निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष रहने का सौभाग्य मिला था। इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के साथ ही उनके समर्थकों व शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई।

‘देहात परिवार’ इस दुख की घड़ी में ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिवार को इस दारुण कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here