मुज़फ्फरनगर: सरकार किसानों को दबाने का प्रयास कर रही है- राकेश टिकैत

नेशनल हाईवे-58 पर स्थित छपार टोल प्लाजा पर शनिवार को भाकियू के दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने शेरपुर में आयोजित पंचायत में शामिल होने के जा रहे भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया। राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार किसानों को दबाने का प्रयास कर रही है। गन्ने का भुगतान नहीं हो रहा है। किसानों के ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है, जिसका वह पुरजोर विरोध करते हैं। किसी भी कीमत पर ट्रैक्टर पर प्रतिबंध नहीं लगने दिया जायेगा। इसके बाद दर्जनों कारों का काफिला नारेबाजी करते हुए शेरपुर के लिए रवाना हुआ। इस दौरान मुख्य रुप से मंडल अध्यक्ष नवीन राठी, जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष संजय त्यागी, मंगता हसन, शहजाद त्यागी, क्यूम अंसारी, मुसर्रफ त्यागी, मुकुल शर्मा, फरमान, परमात्मा शरण त्यागी, शुभम त्यागी, नवाब आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here