मुजफ्फरनगर: हरिओम त्यागी ने जिलाधिकारी के सामने रखी किसानों की समस्याए

मुजफ्फरनगर किसानों की विभिन्न समस्याओ को लेकर जिलाधिकारी से मिले हरिओम त्यागी वहीं बताया कि सोसायटी में नहीं मिल पा रहा है किसानों को खाद। हरिओम त्यागी ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों को खाद की किल्लत की वजह से परेशानी झेलनी पड़ रही है क्योंकि इस समय खाद का उपयोग धान एवं गन्ने की फसल में अत्याधिक आवश्यक है। साथ ही उन्होंने बिजली विभाग द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार विद्युत आपूर्ति नहीं किए जाने का बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से मांग की है कि किसानों को बिजली की समस्या से निजात दिलाई जाए।
 भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तत्वाधान में किसानों के ट्यूबवेल पर बिजली मीटर लगाए जाने का भी उन्होंने विरोध किया।
 दरअसल आपको बता दे कि लगातार किसान अपनी समस्याओं को लेकर आला अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं उसी क्रम में आज भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिलने कचहरी परिसर स्थित जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर जिलाधिकारी से चर्चा की जिसमें खाद की समस्या बिजली समय पर ना मिलना और ट्यूबवेल पर बिजली विभाग द्वारा जबरदस्ती लगाए जा रहे मीटर के संबंध में चर्चा की हरिओम त्यागी ने बताया कि आज आवारा गोवंश की वजह से प्रत्येक किसान परेशान है और अपनी फसलों की बर्बादी अपनी आंखों से देख रहा है। उन्होंने मांग की है कि इन सभी समस्याओं पर जिला प्रशासन तुरंत ध्यान देकर संज्ञान ले अन्यथा भारतीय किसान यूनियन राजनैतिक धरने प्रदर्शन का सहारा लेकर कार्यवाही करवाने के लिए बाध्य होगा।
 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here